• trending-title
  • ऋचा का कातिलाना अंदाज और पोज़ बहुत पसंद आया फैंस को
  • Monday, Dec 23, 2024

इजरायल की अब फिलिस्तीन में एयरस्ट्राइक, वेस्ट बैंक के रिफ्यूजी कैंप में 12 लोग मारे गए

by NewsDesk - 24 Oct 23 | 3

तेल अवीव।  इजरायली बलों ने गुरुवार, 19 मार्च, को वेस्ट बैंक में एक फिलिस्तीनी रिफ्यूजी कैंप पर एयरस्ट्राइक की है, जिसमें तकरीबन 12 लोग मारे गए हैं। इजरायल पुलिस के मुताबिक हमले में हमास से जुड़ा एक व्यक्ति भी मारा गया है। छापामार कार्रवाई के दौरान आई. डी. एफ.  ने 10 फिलिस्तीनियों को गिरफ्तार किया है।  इजरायल का कहना है कि उसे संदिग्ध गतिविधियों की जानकारी मिली थी, जिसके बाद एक्शन लिया और हमने एक हमास से जुड़ा संदिग्ध मार गिराया है।


शुक्रवार को फिलिस्तीनियों ने 10 लोगों को दफनाया।  ये लोग कब्जे वाले वेस्ट बैंक में एक शरणार्थी शिविर में शरण लिए हुए थे। फिलिस्तीनी अधिकारियों के अनुसार  गुरुवार को हमले में करीब 12 लोग हताहत हुए हैं, जबकि इजरायल की पुलिस ने सिर्फ एक व्यक्ति की मौत का दावा किया है।


Updates

+