• trending-title
  • ऋचा का कातिलाना अंदाज और पोज़ बहुत पसंद आया फैंस को
  • Monday, Dec 23, 2024

'आप पर आंख मूंदकर भरोसा करें': पाक पीएम ने कहा, चीन के साथ संबंध 'स्वर्ग में बने'

by NewsDesk - 24 Oct 23 | 13

इस्‍लामाबाद! पाकिस्‍तान और चीन के रिश्‍ते जन्नत में बने हैं और हमारा देश आंख मूंदकर चीन पर भरोसा करता है। यह बात पाकिस्‍तान के केयरटेकर प्रधानमंत्री अनवारुल हक काकर ने राष्‍ट्रपति शी जिनपिंग से एक मुलाकात के दौरान कही! दरअसल काकर चीन के बेल्‍ट एंड रोड सम्‍मेलन में हिस्‍सा लेने पहुंचे थे! चीन के सख्त रुख को देखते हुए ही काकर ने इस तरह का बयान दिया है, जिसे सुनने वाले पाक की चीन के प्रति चापलूसी करार दे रहे हैं! इसके साथ ही पाकिस्‍तान के प्रधानमंत्री काकर ने चीन को भरोसा दिलाया कि पाकिस्तान ऐसा कुछ भी नहीं करेगा जिससे द्विपक्षीय रणनीतिक भागीदारी को किंचित भी ठेस पहुंचे या कोई नुकसान हो!


गौरतलब है कि चीन ने चाइना पाकिस्‍तान आर्थिक कॉरिडोर या सीपीईसी विस्‍तार पर रोक लगा दी है! ऐसे में जबकि पाकिस्तान आर्थिक तंगी के दौर से गुजर रहा है उसे चीन का साथ चाहिए ही चाहिए! बहरहाल पाकिस्‍तानी प्रधानमंत्री से मुलाकात के बाद शी जिनपिंग ने भी सकारात्मक जवाब देते हुए कहा है कि चीन पाकिस्‍तान के साथ अपने परंपरागत रिश्तों को आगे बढ़ाने के लिए तैयार है और द्विपक्षीय भागीदारी को भी मजबूत करने आगे बढ़ा जाएगा। इजराइल और हमास के बीच चल रहे भीषण युद्ध के बीच चीन और पाकिस्तान की यह मुलाकात और वार्ता अहम समझी जा रही है!

Updates

+