• trending-title
  • ऋचा का कातिलाना अंदाज और पोज़ बहुत पसंद आया फैंस को
  • Monday, Dec 23, 2024

अंतरिक्ष में जमा होते कबाड़ से टकराव की स्थिति

by NewsDesk - 24 Oct 23 | 13

वाशिंगटन! ऑस्ट्रेलिया के एक उपग्रह और एक संदिग्ध चीनी सैन्य उपग्रह के बीच टक्कर होने की आशंका बताई जा रही है! पिछले सप्ताह आईं अंतरिक्ष की खबरों को देखते हुए यह बात कही जा रही है! वहीं अमेरिकी सरकार ने अंतरिक्ष में कचरा जमा करने पर पहली बार किसी कंपनी पर जुर्माना लगाया है! जानकारी अनुसार अमेरिकी सरकार ने माह के प्रारंभ में ही अंतरिक्ष में कचरा जमा करने पर सख्त रुख अख्तियार करते हुए पहली बार किसी कंपनी को जिम्मेदार ठहराते हुए जुर्माना लगाया है। दरअसल अमेरिका के संघीय संचार आयोग ने सैटेलाइट टीवी सेवाएं प्रदान करने वाली कंपनी डिशनेट नेटवर्क पर 150,000 अमेरिकी डॉलर का जुर्माना लगा यह जतला दिया कि अंतरिक्ष में अब किसी तरह का कचरा नहीं चाहिए! यह कंपनी सार्वजनिक रूप से कारोबार करती है! वैसे यह खबर अंतरिक्ष उद्योग में लगे अनेक लोगों के लिए आश्चर्य पैदा करती है!


वैसे यह जुर्माना हाल के किसी भी मलबे से संबंधित नहीं था - यह एक संचार उपग्रह पर लगाया गया था जो 21 वर्षों से अधिक समय से अंतरिक्ष में मौजूद है। इसे इकोस्टार-7 नाम से जाना गया है! यह मलबा शमन योजना में उल्लिखित कक्षा आवश्यकताओं को पूरा करने में विफल रहा है। इसलिए अब कहा जा रहा है कि इकोस्टार-7 पर जुर्माना अमेरिका का पहला भले ही मामला है, लेकिन यह आखिरी होगा ऐसा कतई नहीं कहा जा सकता है! इस पर चिंता यह व्यक्त की जा रही है कि अंतरिक्ष में जमा होता कबाड़ आगे चलकर टकराव की स्थिति उत्पन्न करने वाला हो सकता है, इसलिए इसे गंभीरता से लेने की आवश्यकता है!


Updates

+