• trending-title
  • ऋचा का कातिलाना अंदाज और पोज़ बहुत पसंद आया फैंस को
  • Sunday, Dec 22, 2024

भारत World Cup जीतने का प्रबल दावेदार है: रॉस टेलर

by NewsDesk - 25 Oct 23 | 17

नई दिल्ली। न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान रोस टेलर ने कहा है कि भारतीय टीम के पास इस बार विश्व जीतने का अच्छा अवसर है। टेलर के अनुसार भारतीय टीम एक तो अच्छी तय में है और दूसरे उस अपनी धरती पर घरेलू हालातों से भी लाभ मिलेगा। साथ ही कहा कि भारतीय टीम घरेलू प्रशंसकों के बीच खेलने के दौरान पूरी तरह से बदली हुई नजर आती है। इसलिए वह विश्व कप जीतने की प्रबल दावेदार है। भारतीय टीम ने विश्वकप में अपनी शुरुआत भी काफी अच्छी की है। इससे भी उसका मनोबल बढ़ा है। टेलर ने कहा लिखा, ‘भारतीय टीम घरेलू हालातों में पूरी तरह से बदली हुई नजर आती है और उन्होंने अपने अभियान का शानदार आगाज किया है। प्रतियोगिता के वर्तमान चरण में वह खिताब की प्रबल दावेदार नजर आती है। भारत ने अभी तक बल्लेबाजी और गेंदबाजी दोनों ही क्षेत्रों में अच्छा प्रदर्शन किया है।


कप्तान रोहित शर्मा और अनुभवी बल्लेबाज विराट कोहली अच्छे फॉर्म में हैं जिसका भी लाभ उसे मिलेगा। इसके अलावा तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह , स्पिनर कुलदीप यादव और रविंद्र जडेजा ने भी अच्छा प्रदर्शन किया है। टेलर ने कहा, ‘बुमराह ने बहुत अच्छी तरह से गेंदबाजी आक्रमण की कमान संभाली है। वहीं स्पिनर कुलदीप यादव और रविंद्र जडेजा ने बल्लेबाजों पर अंकुश लगाने का काम किया है। उसके शीर्ष क्रम के तीन बल्लेबाजों ने अभी तक उपयोगी पारियां खेली हैं। उन्होंने साथ ही कहा, ‘आप हमेशा ही अपने शीर्ष क्रम से अच्छे स्कोर की उम्मीद नहीं कर सकते पर अब टीम के पास मध्यक्रम में श्रेयस अय्यर और केएल राहुल जैसे अच्छे बल्लेबाज भी हैं , जो दबाव में रन बनाकर टीम को संभाल सकते हैं।


Updates

+