• trending-title
  • ऋचा का कातिलाना अंदाज और पोज़ बहुत पसंद आया फैंस को
  • Monday, Dec 23, 2024

MP Election: भारी विरोध के बाद Congress ने चार सीटों पर उम्मीदवारों को बदला

by NewsDesk - 25 Oct 23 | 14

सुमावली से अजब सिंह, पिपरिया से वीरेंद्र, बड़नगर से मुरली मोरवाल और जावरा से सोलंकी को प्रत्याशी बनाया 


भोपाल : मध्यप्रदेश विधानसभा चुनावों में कुछ उम्मीदवारों के भारी विरोध के बाद अंततः कांग्रेस ने प्रदेश की चार सीटों पर अपने उम्मीदवारों को बदल दिया है। हालांकि, इसके पहले से ही कयास लगाए जा रहे थे कि कांग्रेस अपने उम्मीदवारों में बदलाव कर सकती है। विरोध को देखते हुए कांग्रेस ने जिन चार सीटों पर उम्मीदवारों को बदला है, उनमें सुमावली (मुरैना) में कुलदीप सिकरवार की जगह अजब सिंह कुशवाहा, पिपरिया (नर्मदापुरम) में गुरुचरण खरे की जगह वीरेंद्र बेलवंशी, बड़नगर (उज्जैन) में राजेंद्र सिंह सोलंकी की जगह मुरली मोरवाल और जावरा (रतलाम) में हिम्मत श्रीमाल की जगह वीरेंद्र सिंह सोलंकी को उम्मीदवार बनाया है।

Updates

+