• trending-title
  • ऋचा का कातिलाना अंदाज और पोज़ बहुत पसंद आया फैंस को
  • Monday, Dec 23, 2024

PM Modi ने जताया भरोसा बोले 6G तकनीक में दुनिया का नेतृत्व करेगा भारत , सौ 5जी प्रयोगशालाओं का उद्घाटन

by NewsDesk - 27 Oct 23 | 16

इंडिया मोबाइल कांग्रेस आज से दिल्ली में शुरू हो गई है. इसका उद्घाटन 27 अक्टुबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किया.इसके साथ ही पीएम मोदी ने देशभर में 100 5G प्रयोगशालाओं का भी उद्घाटन किया।

प्रधान मंत्री मोदी ने कहा, "प्रौद्योगिकी हर दिन तेजी से बदल रही है। इसलिए हम कहते हैं - भविष्य यहाँ और अभी है! मैंने यहां स्टालों में इस भविष्य की एक झलक देखी। दूरसंचार, प्रौद्योगिकी, कनेक्टिविटी, एआई, साइबर सुरक्षा, चाहे वह सेमीकंडक्टर हो, 6जी हो, ड्रोन हो, गहरा समुद्र या अंतरिक्ष हो, हरित तकनीक हो या कोई अन्य क्षेत्र... आने वाला समय बहुत अलग होने वाला है।' 6G में अग्रणी होंगे भारतीय प्रधानमंत्री ने आगे कहा कि भारत में 5G का तेजी से विस्तार हो रहा है। इतना ही नहीं, हम 6जी सेक्टर में भी लीडर बनने की ओर आगे बढ़ रहे हैं। हमारी सरकार में 4जी का विस्तार हुआ, लेकिन हम पर एक भी दाग नहीं लगा। मेरा मानना है कि भारत 6जी क्षेत्र में दुनिया का नेतृत्व करेगा।”भारतीय मोबाइल कांग्रेस सम्मेलन 27 से 29 अक्टूबर तक तीन दिनों के लिए आयोजित किया जाएगा। इसमें 400 से ज्यादा स्टार्टअप कंपनियां अपने उत्पाद पेश करेंगी. यहां 22 देशों के एक लाख से ज्यादा प्रतिनिधि मौजूद रहेंगे. इसमें 5 हजार से ज्यादा सीईओ स्तर के अधिकारी होंगे।

Updates

+