• trending-title
  • ऋचा का कातिलाना अंदाज और पोज़ बहुत पसंद आया फैंस को
  • Monday, Dec 23, 2024

मेरा एक-एक कार्यकर्ता चुनाव में साथ खड़ा है : माया सिंह

by NewsDesk - 28 Oct 23 | 36

ग्वालियर। कार्यकर्ताओं के चेहरे पर जो उत्साह और जोश है वह देखते बन रहा है। मुझे लग रहा है मैं अकेले नहीं मेरा एक-एक कार्यकर्ता चुनाव में मेरे खड़ा हुआ है। अभी आप सभी लोगों का काम खत्म नहीं हुआ है बल्कि इसी जोश और उत्साह के साथ हमें मैदान में डंटे रहना है और भाजपा की सरकार प्रचंड बहुमत से पुनः बनाना है। 


यह बात ग्वालियर पूर्व विधानसभा से पार्टी प्रत्याशी माया सिंह ने अपने जनसंपर्क के दौरान ने कही। माया सिंह ने महल परिसर, पं. दीनदयाल मण्डल के वार्ड क्र0 18, 19, 20, 25 के स्वामी विवेकानंन्द एकेडमी, पिन्टो पार्क तिराहा, सी.पी. कॉलोनी, व उसके आस-पास की बस्तियों में जनसम्पर्क किया। 

इस दौरान आमजन ने भव्य एवं आत्मीय स्वागत किया। इस अवसर पर जिलाध्यक्ष अभय चौधरी, राकेश जादौन, पारस जैन, राकेश खुरासिया, कुलदीप चतुर्वेदी, जबर सिंह, अशोक जादौन, उमा भदौरिया, व्यंजना मिश्रा, जीतेन्द्र कुशवाह, बृजेश गौर, रेखा त्रिपाठी, रेशू राजावत, कपिल दीक्षित, नरेश शर्मा, हरिओम झा, मनीष भीलवार, संजू परमार, राम शर्मा, स्वतंत्र राणा उपस्थित रहे।

Updates

+