• trending-title
  • ऋचा का कातिलाना अंदाज और पोज़ बहुत पसंद आया फैंस को
  • Monday, Dec 23, 2024

MP Politics : कार्यकर्ताओं ने प्रद्युम्न सिंह तोमर को फलों से तौलकर किया तुलादान

by NewsDesk - 28 Oct 23 | 46

ग्वालियर। ये ग्वालियर है जिसने विकास की इबारत लिखी है। आज ग्वालियर में जो बदलाव आ रहा है, वह आपके विश्वास और भाजपा सरकार पर भरोसे का ही प्रतिफल है। एक बार फिर भाजपा को जिताकर भाजपा के विकास का रिकॉर्ड बनाएगी। यह बात ग्वालियर विधानसभा से पार्टी प्रत्याशी प्रद्युम्न सिंह तोमर ने जनसंपर्क के दौरान कही। 


पार्टी प्रत्याशी ने शेरू राय की मार्केट के समीप स्थित काली माता मंदिर में पूजा-अर्चना कर जनसंपर्क की शुरूआत की। उसके बाद घाटमपुर, मिर्जापुर, प्रजापति मोहल्ला, चन्द्रनगर, डीएव्ही स्कूल चन्द्र नगर, प्रहलाद सिंह सिकरवार की गली, जगदीश राय वाली गली, राकेश पाल की चक्की वाली गली, चन्द्र नगर मुख्य मार्ग तथा राज राजपूत के मकान तक जनसम्पर्क किया। इस दौरान कार्यकर्ताओें ने प्रत्याशी को फलों से तौलकर तुलादान किया। 

इस अवसर पर प्रदेश कार्यसमिति सदस्य राजकुमार सिंह परमार, कोटेश्वर मंडल अध्यक्ष प्रयाग सिंह तोमर, चिंटू परमार, प्रहलाद सिंह सिकरवार, जयभान सिंह सोलंकी, धर्मेश चन्देल, शैलू चौहान, सतेन्द्र शर्मा, राज राजपूत, रानू चतुर्वेदी, राजू यादव, संजय शर्मा, लखन राठौर, बच्चन किरार, राजेश भदौरिया, बृजराज सिंह तोमर, मिंकू पाराशर, वैभल सेंगर उपस्थित रहे। 

Updates

+