- trending-title
- ऋचा का कातिलाना अंदाज और पोज़ बहुत पसंद आया फैंस को
- Monday, Dec 23, 2024
by NewsDesk - 28 Oct 23 | 22
मध्य प्रदेश में हो रहे विधानसभा चुनाव के लिए महासंग्राम लगातार तेज होता जा रहा है भाजपा कांग्रेस और अन्य दलों के नेताओं द्वारा जहां नामांकन प्रक्रिया को पूरा किया जा रहा है तो वहीं एक दूसरे पर आरोप प्रत्यारोप लगाते हुए जीत का दावा भी किया जा रहा है ग्वालियर विधानसभा से कांग्रेस उम्मीदवार सुनील शर्मा भी आज ग्वालियर कलेक्ट्रेट पर्चा दाखिल करने पहुंचे और उन्होंने कहा कि ग्वालियर विधानसभा की जनता मेरा परिवार है और मेरा परिवार चुनाव लड़ रहा है इस विधानसभा के लिए मैंने जो सेवा की है और जो संघर्ष किया है और हमेशा लोगों के कष्ट दूर करने के लिए जनता का बेच रहा हूं इसलिए ग्वालियर विधानसभा की एक-एक जनता एक-एक परिवार मेरे साथ खड़ा है वही ऊर्जा मंत्री द्वारा चुनाव के दौरान एक-एक रुपए का चंदा लिए जाने पर सुनील शर्मा ने कहा कि ऊर्जा मंत्री ने पिछले चुनाव में भी एक-एक रुपए का चंदा लिया था लेकिन ब्याज भी नहीं दे पाए और वह भावनाओं को बनाने में लगे हैं लेकिन मैं फिर कहना चाहता हूं कि वह ₹1 का चंद लोगों से लें लेकिन जनता मुझे आशीर्वाद देगी।
by NewsDesk | 28 Sep 24
by NewsDesk | 28 Sep 24
by NewsDesk | 28 Sep 24
by NewsDesk | 28 Sep 24
by NewsDesk | 28 Sep 24
by NewsDesk | 28 Sep 24
by NewsDesk | 28 Sep 24
by NewsDesk | 28 Sep 24
by NewsDesk | 28 Sep 24
by NewsDesk | 28 Sep 24