• trending-title
  • ऋचा का कातिलाना अंदाज और पोज़ बहुत पसंद आया फैंस को
  • Monday, Dec 23, 2024

देश अब खेलों में भी परचम लहरा रहा है: PM Modi

by NewsDesk - 30 Oct 23 | 14

नई दिल्ली । प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा है कि अब खेलों में भी देश दुनिया भर में अपना परचम लहरा रहा है। प्रधानमंत्री ने कहा कि हाल में हुई खेल आयोजनों में भारतीय दल ने अपने शानदार प्रदर्शन से रिकार्ड बनाते हुए सभी को प्रभावित किया है। 


मोदी ने एशियाई खेलों और एशियाई पैरा खेलों के साथ ही विशेष ओलंपिक विश्व खेलों में भी भारतीय खिलाड़ियों के प्रदर्शन की सराहना की। मोदी ने कहा कि विजेता खिलाड़ियों ने बहुत ही साधारण परिवार से आने के बाद भी अपनी गरीबी को सफलता में बाधक बनने नहीं दिया। उन्होंने कहा, ‘‘इस समय देश खेलों में भी विश्व पटल पर छाया हुआ है। पिछले दिनों एशियाई खेलों के बाद पैरा एशियाई खेलों में भी भारतीय खिलाड़ियों ने अहम सफलता हासिल की है। इन खेलों में भारत ने 111 पदक जीतकर एक नया रिकार्ड बनाया है। साथ ही कहा कि मैं पैरा एशियाई खेलों में भाग लेने वाले सभी खिलाड़ियों को बहुत-बहुत बधाई देता हूं।’’ उन्होंने ‘स्पेशल ओलंपिक्स वर्ल्ड समर गेम्स’ में भारतीय दल के प्रदर्शन की सराहना करते हुए कहा कि इससे बौद्धिक दिव्यांगता वाले खिलाड़ियों की अद्भुत क्षमता का अंदाजा होता है। 

मोदी ने कहा, ‘‘रोलर स्केटिंग हो या बीच वॉलीबॉल या फुटबॉल, भारतीय खिलाड़ियों ने सभी में पदक जीते। इन पदक विजेताओं की जीवन यात्रा भी बहुत प्रेरक रही है।’’ ये सभी बहुत ही साधारण परिवार से निकले पर इन्होंने कभी भी गरीबी को अपनी सफलता के रास्ते में नहीं आने दिया। मोदी ने कहा, ‘‘मुझे विश्वास है कि इन खेलों में भारतीय खिलाड़ियों की सफलता अन्य बच्चों और परिवारों को भी भी इन क्षेत्रों में आने के लिए प्रेरित करेगी।

Updates

+