• trending-title
  • ऋचा का कातिलाना अंदाज और पोज़ बहुत पसंद आया फैंस को
  • Tuesday, Dec 24, 2024

बेटे की एक्स गर्लफ्रेंड को मां ने कर दिया नॉकआउट

by NewsDesk - 01 Nov 23 | 14

-बेटे की बेवफा गर्लफ्रेंड आई गई थी मां के सामने

वारसॉ। एक मां ने अपने बेटे की बेवफा एक्स गर्लफ्रेंड को मुक्के मार-मारकर नॉक आउट कर दिया। एक रिपोर्ट के मुताबिक मां ने इस उम्र में भी साबित कर दिया कि वो अपने बेटे के लिए कुछ भी कर सकती है। मां भी कोई ऐसी-वैसी नहीं है, बल्कि वो जानी-मानी केज फाइटर है। 

पोलैंड की रहने वाली इस महिला का नाम मैल्गोर्ज़ाता है और उसे उसके प्रोफेशन में गोसिया मैजिकल के नाम से जाना जाता है। उसे हाल के वीडियो ने और भी ज्यादा मशहूर बना दिया।गोसिया के बेटे डेनियल ने एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें वो अपने विरोधी से लड़ती हुई दिखाई दे रही है। वैसे तो पोलैंड में इस तरह की दिलचस्प फाइटिंग इवेंट्स होती रहती हैं लेकिन 50 साल की गोसिया और 19 साल की निकोला एलोकिन के बीच की ये लड़ाई लोगों को खूब पसंद आई है। उसने जिस टेक्निक से अपने से इतनी छोटी फाइटर को हराया, वो तो कमाल थी है, बड़ी बात ये थी कि ये फाइटर उसके बेटे की एक्स गर्लफ्रेंड है।

इस वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर शेयर किया गया है। कैप्शन में ही बताया गया है – ’50 साल की मां ने अपने बेटे की 19 साल की गर्लफ्रेंड से लड़ाई करके उसे नॉक आउट कर दिया।’ लोगों ने इस पर मज़ेदार कमेंट किए हैं। एक यूज़र ने लिखा – कभी भी उस शख्स की मां ने नहीं भिड़ो, जिसके बच्चे का दिल आपने तोड़ा हो। पहली बार पोलैंड कोई केज फाइटर या फिर केज फाइटिंग का वीडियो इतनी सुर्खियां बटोर रहा है।

Updates

+