• trending-title
  • ऋचा का कातिलाना अंदाज और पोज़ बहुत पसंद आया फैंस को
  • Monday, Dec 23, 2024

चीन की दीवार के पास खुदाई मिला हथियारों का ज़खीरा - 400 साल पुराना है इनका इतिहास

by NewsDesk - 01 Nov 23 | 14

बीजिंग। पुरातत्त्ववेत्ताओं को चीन के दीवार के पास खुदाई में हथियारों के ज़खीरे मिले हैं।इसमें 400 साल पुराने हथगोले भी शामिल हैं।खोजकर्ताओं ने बताया कि इस क्षेत्र में हथियार का भंडार था लेकिन किसी को इसकी भनक भी नहीं थी।

पुरातत्त्ववेत्ताओं को चीन के इस दीवार के पास खुदाई में तकरीबन 59 पत्थर के हथगोले मिले हैं। यह खुदाई स्थान चीन के दीवार के बैडलिंग सेक्शन के पश्चिम में मिला है, जो कि राजधानी बीजिंग से मात्र 80 किलोमीटर दूर है।यह पहली बार है, जब चीन के दीवार के पास से खुदाई में कुछ मिला है।चीन के सरकारी समाचार पत्र सिन्हुआ से बात करते हुए रिसर्चर शांग हेंग ने बताया कि इन हथियारों को मिंग डायनेस्टी (1368-1644) के सैनिक प्रयोग करते थे।ये पत्थर के हथियार दिखने में तो साधारण हैं, लेकिन इनके अंदर बारूद भरने के लिए गोलाकार छेद है।

अगर इस छेद में बारूद भर कर फेंका जाए तो ये भयंकर विस्फोट कर सकता है।इन हथियारों के भंडार को मिंग राजवंश की सेना दीवार की रक्षा के लिए करती थी।इन हथियारों को प्रयोग करने वाले सैनिकों के लिए इस पर एक मैसेज लिखा हुआ है।इस पर गार्डों को दुश्मनों से सावधान रहने के लिए चेतावनी लिखे हुए थे।चीनी आर्मी के आर्कियोलॉजिस्ट मा लुवेई ने मीडिया को बताया कि दीवार की दुश्मनों से रक्षा के लिए हैंड-ग्रेनेड जरूरी थे।इसलिए इन हथगोलों को पत्थरों के अंदर छेद करके उनके अंदर रखा जाता था, ताकि सैनिकों को चलाने में असानी रहे।

पुरातत्त्ववेत्ताओं को यहां खुदाई में कई अन्य महत्वपूर्ण चीजें मिली हैं, जैसे कि सैनिकों को आसानी से ऊपर चढ़ने और तीर चलाने में मदद के लिए कई सुविधाजनक और छोटी दीवारें।चीन के इस महान दीवार के बैडलिंग वाले हिस्से की पहली बार खुदाई 2000 में की गई थी।तब से अभी तक यहां 110 बार खुदाई की जा चुकी है।साल 2021 में खुदाई में इस दीवार के निर्माण के बारे में अहम जानकारी मिली है। इसके अलावा, प्राचीन काल के लोगों की दैनिक जीवन में उपयोग में आने वाली चीजें जैसे- अग्निकुंड, स्टोव, बर्तन, प्लेटें, कैंची, फावड़े भी मिले हैं, जो इनके संस्कृति के पहचान को दर्शाते हैं।

Updates

+