• trending-title
  • ऋचा का कातिलाना अंदाज और पोज़ बहुत पसंद आया फैंस को
  • Thursday, Dec 26, 2024

‘2 नवंबर को Arvind Kejriwal की गिरफ्तारी होगी’, Delhi की मंत्री आतिशी का बड़ा दावा

by NewsDesk - 02 Nov 23 | 17

नई दिल्ली । शराब नीति केस में ईडी ने 2 नवंबर को दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को पूछताछ के लिए बुलाया है। दिल्ली सरकार में मंत्री आतिशी ने आज दावा किया कि 2 नवंबर को ईडी केजरीवाल को गिरफ्तार कर सकती है। 

आतिशी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा- केजरीवाल के बाद ईडिया गठबंधन के दूसरे नेता भी गिरफ्तार होंगे। अगला नंबर झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन का है। उसके बाद बिहार के डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव, केरल के सीएम पिनराई विजयन और तमिलनाडु के सीएम एमके स्टालिन कतार में हैं। आतिशी ने कहा कि पीएम मोदी को अरविंद केजरीवाल से डर लगता है। भाजपा को पता है कि वे चुनाव में आम आदमी पार्टी को नहीं हरा सकती है। इसलिए आप के सीनियर नेताओं को एक-एक कर जेल में डाला जा रहा है।

Updates

+