• trending-title
  • ऋचा का कातिलाना अंदाज और पोज़ बहुत पसंद आया फैंस को
  • Monday, Dec 23, 2024

MP Election : AAP के 35 स्टार प्रचारकों में जेल में बंद मनीष सिसोदिया और संजय सिंह का भी नाम

by NewsDesk - 02 Nov 23 | 20

भोपाल । मध्य प्रदेश में 17 नवंबर को होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए भाजपा-कांग्रेस और बसपा के बाद आम आदमी पार्टी (आप) ने भी 35 स्टार प्रचारकों की सूची जारी कर दी है। 

इस सूची में आप ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल, पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान के साथ शराब घोटाले में जेल में बंद मनीष सिसोदिया और सांसद संजय सिंह को स्टार प्रचारक बनाया है। इसके अलावा पूर्व क्रिकेटर हरभजन सिंह को भी स्टार प्रचारक बनाया गया है। आम आदमी पार्टी ने जिन नेताओं को स्टार प्रचारक बनाया है, उनमें मप्र के प्रभारी एवं सांसद डॉ. संदीप पाठक, गोपाल राय, राघव चड्डा, पंकज गुप्ता, आतिशी, सौरभ भारद्वाज, इमरान हुसैन, अमन अरोरा, राज कुमार आनंद, अनमोल गगन मान, लालजीत सिंह भुल्लर, चेतन सिंह, ब्रह्म शंकर, हरपाल सिंह चीमा, हरजोत सिंह, डॉ. बलबीर सिंह, बालकर सिंह, दिलीप पांडे, राखी बिड़लान, कुलदीप कुमार, बीएस जून, रजनीश दाहिया, शेरी कलसी, मंजिदर सिंह लालपुरा, दिनेश चड्ढा, चैतर वासवा, जगतार सिंह, रानी अग्रवाल और पंकज सिंह का नाम शामिल है।

Updates

+