• trending-title
  • ऋचा का कातिलाना अंदाज और पोज़ बहुत पसंद आया फैंस को
  • Monday, Dec 23, 2024

Madhya Pradesh में कांग्रेस ने लॉन्च किया 'भाजपा छाप प्रोटीन

by NewsDesk - 04 Nov 23 | 16

भोपाल । मध्य प्रदेश में 17 नवंबर को होने वाले विधानसभा चुनाव में जीत और प्रचार के लिए भाजपा-कांग्रेस तमाम तरह के फंडे अपना रहे हैं। इंदौर में कांग्रेस ने चुनाव प्रचार के दौरान एक अनोखा प्रोटीन पाउडर लॉन्च किया है। जिसे ‘भाजपा छाप प्रोटीन’ नाम दिया गया है। इस प्रोटीन के डिब्बे पर लिखा है कि यह प्रोटीन सिर्फ आसामाजिक तत्वों के लिए ही उपयुक्त है। विधानसभा चुनाव को मद्देनजर यह ‘भाजपा छाप प्रोटीन’ का बॉक्स और डिब्बे को इंदौर के कांग्रेस प्रवक्ता विवेक खंडेलवाल ने लॉन्च किया है। उन्होंने इस सियासी प्रोटीन की कुछ खासियतें बताई हैं। उनके अनुसार इस भाजपा छाप प्रोटीन को केवल असामाजिक तत्व ही इसका उपयोग कर सकते हैं। इस प्रोटीन की खासियत यह है कि इसको इस्तेमाल करने वाला निश्चित रूप से जल्द ही भाजपा का नेता बड़ा नेता बनेगा। प्रशासन उसको परेशान नहीं करेगा। कांग्रेस प्रवक्ता ने बताया कि यह ‘भाजपा छाप प्रोटीन’ के डिब्बे आने दो-तीन दिन में मध्य प्रदेश के 230 विधानसभा सीटों पर कांग्रेस के उम्मीदवारों को उपलब्ध कराए जाएंगे। इस मौके पर कांग्रेस प्रवक्ता विवेक खंडेलवाल ने कहा कि मप्र में शिवराज सरकार ने अपने 18 साल के कार्यकाल में मप्र में सिर्फ रेत खनन माफिया, शराब माफिया, भूमाफिया, शिक्षा माफिया और नशा माफिया पोषित किया है। उनके लिए यह भाजपा छाप प्रोटीन अत्यंत गुणकारी है।

Updates

+