• trending-title
  • ऋचा का कातिलाना अंदाज और पोज़ बहुत पसंद आया फैंस को
  • Monday, Dec 23, 2024

Mahadev Betting App घोटाले में आया सीएम बघेल का नाम ; ED का दावा- 'CM भूपेश बघेल को महादेव बेटिंग ऐप के प्रमोटर ने दिए 508 करोड़

by NewsDesk - 04 Nov 23 | 13

रायपुर । प्रवर्तन निदेशालय ने महादेव बेटिंग एप मामले पर बड़ा दावा किया है। ईडी ने दावा करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को 508 करोड़ रुपये दिए गए हैं। अभी इस मामले में जांच जारी है। कैश कैरियर आरोपी असीम दास को ईडी ने गिरफ्तार कर लिया है। असीम ने पूछताछ में सीएम भूपेश का नाम लिया है। 


रिपोर्ट के मुताबिक, प्रवर्तन निदेशालय ने कहा कि दो नवंबर को ईडी को खुफिया जानकारी मिली कि 7 और 17 नवंबर, 2023 को होने वाले विधानसभा चुनावों के संबंध में महादेव एपीपी के प्रमोटरों द्वारा छत्तीसगढ़ में बड़ी मात्रा में नकदी ले जाई जा रही है। ईडी ने यहां तलाशी ली। आगे कहा कि भिलाई में होटल ट्राइटन और एक अन्य स्थान पर एक कैश कूरियर असीम दास को सफलतापूर्वक रोका गया। जिसे विशेष रूप से सत्तारूढ़ कांग्रेस पार्टी के चुनावी खर्चों के लिए बड़ी मात्रा में नकदी पहुंचाने के लिए संयुक्त अरब अमीरात से भेजा गया था। ईडी ने उसके पास से 5.39 करोड़ रुपये की नकद राशि बरामद की है। साथ ही कार और उनके आवास पर छापा मारा गया। असीम दास ने स्वीकार किया है कि जब्त की गई धनराशि महादेव एपीपी प्रमोटरों द्वारा छत्तीसगढ़ राज्य में आगामी चुनाव खर्चों के लिए एक राजनेता को देने की व्यवस्था की गई थी। प्रवर्तन निदेशालय की प्रेस वार्ता के मुताबिक, ईडी को जानकारी मिली थी। उसके बाद छत्तीसगढ़ में तलाशी अभियान शुरू किया गया। जिसमें चुनावी राज्य में 5.39 करोड़ रुपये नकद पकड़े गए। ईडी महादेव बुक ऑनलाइन बेटिंग एपीपी सिंडिकेट की जांच कर रही है। जिसमें इस सट्टेबाजी सिंडिकेट के प्रमोटर विदेश में बैठे हैं। बीते दिन ईडी ने पहले ही 4 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है और 450 करोड़ रुपये से अधिक की अपराध आय जब्त कर ली है। 14 आरोपी व्यक्तियों के खिलाफ अभियोजन शिकायत दर्ज की है। ईडी ने दावा करते बताया कि असीम दास ने पूछताछ में कई खुलासे किए हैं। महादेव ऐप प्रमोटर ने 508 करोड़ रुपये छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को दिए गए हैं। अभी फिलहाल मामले की जांच की जा रही है। एजेंसियों का दुरुपयोग हो रहा है।

वहीं छत्तीसगढ़ के उपमुख्यमंत्री टीएस सिंह देव ने कहा कि एजेंसियों का दुरुपयोग हो रहा है। चुनाव के दौरान छापेमारी होती रहती है। रमन सिंह पर कार्रवाई होनी चाहिए। उपमुख्यमंत्री ने इसे सिलेक्टिव कार्रवाई करार दिया है।


Updates

+