• trending-title
  • ऋचा का कातिलाना अंदाज और पोज़ बहुत पसंद आया फैंस को
  • Monday, Dec 23, 2024

Hamas chief की चेतावनी, जब तक एक भी इजराइली जिंदा हैं तब तक हमला जारी रहेगा

by NewsDesk - 05 Nov 23 | 27

तेहरान। हमास के मुखिया गाजी हमद ने बड़ा बयान दिया है। यह बयान संगठन के इजरायल विरोधी रुख को बयां करने के लिए काफी है। हमाद ने कहा है कि जब तक इजरायल का सफाया नहीं होता, तब तक संगठन नहीं रुकेगा। हमाद ने कहा, इजरायल एक ऐसा देश है जिसकी हमारी धरती पर कोई जगह नहीं है। हमें उस देश को हटाना होगा। इसके बाद उनसे सवाल किया गया क्या इसका मतलब इजरायल का विनाश है? इस पर उन्‍होंने जवाब दिया, हां बिल्कुल। हमास नेता ने कहा कि संगठन के आतंकी तब तक सात अक्टूबर की तरह के हमलों को दोहराते रहने वाले हैं, जब तक कि इस छोटे से मध्य पूर्वी देश में एक-एक यहूदी को खत्‍म नहीं कर दिया जाता। गाजी हमाद के इंटरव्‍यू की एक क्लिप को यूके के विदेश मंत्री जेम्‍स क्‍लेवरली ने एक्‍स (ट्विटर) पर शेयर किया है।


हमाद का कहना है कि इजरायल को सभी फिलिस्तीन की जमीन से मिटा दिया जाना चाहिए, यानी, पूरी तरह से नष्ट कर दिया जाना चाहिए। हमाद का दावा है कि इजरायल का अस्तित्व ही अतार्किक है। हमाद का कहना था इजरायल को सबक सिखाना होगा और इसतरह के हमले दो और तीन बार और होने है। हमाद की मानें तो उन्‍हें इस बात की कोई चिंता नहीं है कि इन हमलों की उन्‍हें क्‍या कीमत चुकानी पड़ेगी। संगठन का हर आतंकी शहीद होने के लिए तैयार है। हमाद यह झूठ बोलने से भी पीछे नहीं हटे कि संगठन का इरादा नागरिकों को नुकसान पहुंचाने का नहीं था, लेकिन जमीन पर काफी मुश्किलें थीं।


Updates

+