• trending-title
  • ऋचा का कातिलाना अंदाज और पोज़ बहुत पसंद आया फैंस को
  • Monday, Dec 23, 2024

Nepal में भूकंप से मरने वालों की संख्या पहुंची 157, Delhi NCR में लोग अभी भी दहशत में

by NewsDesk - 06 Nov 23 | 14

नई दिल्ली । तेज भूकंप के कहर के चलते नेपाल में 157 लोगों ने अपनी जान गवां दी। सिस्मिक जोन-4 में आने वाले दिल्ली-एनसीआर में लगातार आ रहे भूकंप के चलते लोगों में बेचैनी है कि कहीं तेज झटका ना आए। अभी भी लोग दहशत हैं। नेपाल में आए भूकंप से शुक्रवार देर रात पूरा उत्तर भारत थर्रा उठा। दिल्ली-एनसीआर की ऊंची इमारतों में रहने वाले लोगों में 6.4 तीव्रता के भूंकप के झटकों ने दहशत से भर दिया। तेज भूंकप के कहर के चलते अब तक पड़ोसी देश नेपाल में 157 लोगों ने अपनी जान गवां दी। सिस्मिक जोन-4 में आने वाले दिल्ली-एनसीआर में लगातार आ रहे भूकंप के चलते लोगों में बेचैनी है कि कहीं तेज झटका ना आए। अभी भी लोग दहशत हैं। भूकंप के मद्देनजर देश को चार हिस्सों में बांटा गया है और दिल्ली समेत आसपास के इलाके खतरनाक जोन-4 में आते हैं। ऐसे में अक्टूबर की शुरुआत से लेकर नवंबर के बीच लगातार भूंकप आना लोगों में दहशत है। भूकंप विज्ञान केंद्र के निदेशक डॉ ओपी मिश्रा बताया कि दिल्ली-एनसीआर के नीचे 100 से ज्यादा लंबी, गहरी फॉल्ट्स हैं। इसमें से कुछ दिल्ली-सरगोधा रिज, दिल्ली-हरिद्वार रिज एवं ग्रेट बाउंड्री फॉल्ट पर हैं। इनके साथ ही कई एक्टिव फॉल्ट्स भी जुड़ी हैं। यही वजह है कि दिल्ली-एनसीआर में रहने वाले लोगों के लिए लगातार आ रहे भूकंप माथे पर शिकन ला रहे हैं। भूकंप के दौरान बचाव के उपायों को भी लगातार विशेषज्ञों की ओर से सुझाया जाता है, क्योंकि यह एक ऐसी आफत है जिसका कोई पूर्वानुमान नहीं लगाया जा सकता है। इसके लिए वैज्ञानिक काम कर रहे हैं, लेकिन मौजूदा समय भूकंप आने पर जान बचाने वाले उपाय ही कारगर हैं।

Updates

+