• trending-title
  • ऋचा का कातिलाना अंदाज और पोज़ बहुत पसंद आया फैंस को
  • Monday, Dec 23, 2024

MP Election : निशा बांगरे को Congress ने दी बड़ी जिम्मेदारी, अब संभालेंगी पूरे प्रदेश का मोर्चा

by NewsDesk - 06 Nov 23 | 29

भोपाल । मध्यप्रदेश में 17 नवंबर को होने वाले विधानसभा चुनाव में टिकट न मिलने से नाराज नेता पार्टी के अधिकृत उम्मीदवारों के साथ भितरघात न कर दें, इसके लिए कांग्रेस नाराज नेताओं को मनाने की हर संभव कोशिश कर रही है। इसी कड़ी में कांग्रेस ने टिकट न मिलने नाराज पूर्व डिप्टी कलेक्टर निशा बांगरे के गुस्से पर पानी डालने के लिए उन्हें प्रदेश महामंत्री बनाने का ऐलान किया है। निशा बांगरे अब कांग्रेस का प्रदेश में मोर्चा संभालेंगी और कांग्रेस का प्रचार करने चुनाव के मैदान में उतरेंगी। 

हम बता दें कि पूर्व डिप्टी कलेक्टर निशा बांगरे ने नौकरी से इस्तीफा देकर बैतूल की आमला विधानसभा सीट से चुनाव लडऩे की मंशा जताई थी। कांग्रेस ने इस सीट पर उम्मीदवार के नाम को होल्ड भी किया था। लेकिन सरकार ने डिप्टी कलेक्टर पद से निशा बांगरे का इस्तीफा स्वीकार नहीं किया। इस बीच कांग्रेस ने आमला सीट पर मनोज मालवे को उम्मीदवार घोषित कर दिया। लेकिन जैसे ही कांग्रेस ने मनोज मालवे को उम्मीदवार घोषित किया, सरकार ने निशा बांगरे का इस्तीफा मंजूर कर लिया। इसके बाद असमंजस में पड़ी निशा बांगरे ने चुनाव लडऩे का ऐलान कर दिया। लेकिन कमलनाथ से मुलाकात के बाद निशा बांगरे ने अपना मन बदल लिया और कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण कर ली। अब कांग्रेस ने उन्हें प्रदेश महामंत्री बनाने का ऐलान किया। इसके पहले कांग्रेस ने निवाड़ी से टिकट न मिलने से बागी हो रहीं रोशनी यादव को प्रदेश कांग्रेस महामंत्री बनाया था।

Updates

+