• trending-title
  • ऋचा का कातिलाना अंदाज और पोज़ बहुत पसंद आया फैंस को
  • Tuesday, Dec 24, 2024

नाइजीरिया में कनाडा हाईकमीशन पर हमला, दो की मौत

by NewsDesk - 08 Nov 23 | 2

अबूजा। नाइजीरिया की राजधानी अबूजा में एक जोरदार धमाका हुआ है। इस घटना में दो लोगों की मौत हो गई और कई लोग घायल हैं। जानकारी के मुताबिक एफसीटी फायर सर्विस के अनुसार अबूजा में कनाडाई उच्चायोग में विस्फोट में दो लोगों की मौत हो गई और अन्य दो को अस्पताल भेजा गया। एफसीटी फायर सर्विस के मर्सी डगलस ने बताया, जनरेटर बिल्डिंग के अंदर मौजूद एक टैंकर में विस्फोट हो गया... जनरेटर का प्रबंधन करने वाली कंपनी के लिए काम करने वाले दो लोगों की मौत हो गई। उन्होंने कहा,विस्फोट से इमारत के बाहर दो लोग घायल हो गए। वे अस्पताल में इलाज करा रहे हैं।डगलस ने कहा, अबुजा में अग्निशमन सेवा ने आग पर काबू पा लिया और दोपहर एक बजे तक वे स्टेशन पर वापस आ गए। डगलस यह पुष्टि करने में असमर्थ था कि विस्फोट और उसके बाद लगी आग के परिणामस्वरूप मारे गए या अस्पताल में भर्ती लोगों में से किसी के पास कनाडाई नागरिकता थी या नहीं ये जांच के बाद पता चलेगा। एक चश्मदीद ने आग का वीडियो ट्वीट करते हुए सफेद क्यूब जैसी इमारत के पीछे से काले धुएं के बड़े गुबार को निकलते हुए कैद कर लिया। डगलस ने कहा कि एफसीटी अग्निशमन सेवा को सोमवार सुबह 11:55 बजे एक कॉल आई, जिसमें शहर के केंद्रीय व्यापार जिले में डिप्लोमैटिक ड्राइव पर जनरेटर भवन के अंदर टैंकर विस्फोट की सूचना दी गई।

Updates

+