• trending-title
  • ऋचा का कातिलाना अंदाज और पोज़ बहुत पसंद आया फैंस को
  • Monday, Dec 23, 2024

MP Election : कांग्रेस प्रत्याशी पर FIR दर्ज, प्रचार वाहन में मिली अवैध शराब की पेटियां

by NewsDesk - 10 Nov 23 | 4

भोपाल । एमपी के धार जिले के गंधवानी में गुरुवार सुबह कांग्रेस प्रत्याशी उमंग सिंघार पर केस दर्ज किया गया है। बुधवार रात उनके प्रचार वाहन से अंग्रेजी शराब की 26 पेटियां पकड़ी गईं। सिंघार के अलावा गाड़ी के ड्राइवर सीताराम केशरिया और गाड़ी में मौजूद सचिन मुलेवा को भी आरोपी बनाया गया है। मामले में गंधवानी थाने में कांग्रेसी प्रत्याशी उमंग सिंघार सहित सीताराम केसरिया और सचिन मुलेवा के खिलाफ विभिन्न धाराओं में केस दर्ज किया है। फ्लाइंग स्क्वॉड टीम ने टवेरा कार से ये शराब जब्त की है। कीमत 1 लाख 74 हजार रुपए बताई जा रही है। सिंघार गंधवानी से कांग्रेस प्रत्याशी और मौजूदा विधायक हैं।

Updates

+