• trending-title
  • ऋचा का कातिलाना अंदाज और पोज़ बहुत पसंद आया फैंस को
  • Monday, Dec 23, 2024

बुंदेलखंड में Kamal Nath , बोले- ये चुनाव मध्यप्रदेश के भविष्य का चुनाव, मुझे यकीन है आप सच्चाई का साथ देंगे

by NewsDesk - 10 Nov 23 | 13

सागर । मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव के मतदान के लिए अब एक सप्ताह का समय बचा है। प्रचार में प्रमुख दलों ने अपनी पूरी ताकत झोंकना शुरू कर दी है। गुरुवार को पूर्व सीएम कमलनाथ ने सुरखी विधानसभा के राहतगढ़ में कांग्रेस प्रत्याशी नीरज शर्मा और बंडा विधानसभा के कांग्रेस प्रत्याशी तरवर सिंह लोधी के समर्थन में सभा की। उन्होंने राहतगढ़ में सभा को संबोधित करते हुए कहा कि सुरखी की पहचान सौदे से है। याद रखिएगा आप लोगों को कैसे गुलाम बनाकर रखा गया। उस समय मैं भी मुख्यमंत्री था, लेकिन में सौदे की सरकार नहीं चलाना चाहता था। उन्होंने कहा कांग्रेस की सरकार जब केंद्र में थी। मैं मंत्रिमंडल में था, मैंने आठ हजार करोड रुपए का पैकेज दिया था, अगर वह आठ हजार करोड़ रुपए का घोटाला नहीं हुआ होता तो यह मांगें आपको नहीं रखनी पड़ती। कितना बड़ा घोटाला हुआ। घोटाले की सरकार भ्रष्टाचार की सरकार आपके सामने है। पैसे दो काम लो। आज मध्यप्रदेश का हर व्यक्ति जिसमें आप हैं भ्रष्टाचार का शिकार है या भ्रष्टाचार का गवाह है। मध्यप्रदेश को उन्होंने भ्रष्टाचार प्रदेश बना दिया है। चौपट प्रदेश, चौपट व्यवस्था, अस्पताल में डॉक्टर नहीं हैं। स्कूल में शिक्षक नहीं, खंबे में तार नहीं, तार में बिजली नहीं, यह हालत है हमारे प्रदेश का। नौजवान मध्यप्रदेश का निर्माण करेंगे। मध्य प्रदेश का भविष्य अंधेरे में रहा तो कैसा निर्माण होगा, मध्यप्रदेश में बेरोजगारी हमारी सबसे बड़ी समस्याएं, सबसे बड़ी चुनौती है। बंडा में कमलनाथ ने मंच से संबोधित करते हुए कहा मैं आपको बताना चाहता हूं जो आपको तरवर नहीं बताएंगा। मुझे किसी ने कहा तरवर लोधी भी सौदा करने गए हैं। तरवर लोधी भी सौदा कर सकता है। मैंने तरवर को फोन किया, तरवर ने कहा मुझे 20 करोड रुपए का ऑफर मिला है। मैंने जवाब में कह दिया। मुझे 120 करोड़ भी दे दो तो मैं नहीं आने वाला। यह तरवर लोधी है जिन्होंने कांग्रेस के प्रति आपके प्रति ईमानदारी की। उन्होंने आपका सम्मान रखा। अगर वह सौदा कर लेते तो आप कहते थे हमने तो एक बिकाऊ को चुन लिया है, यह आपका सम्मान इन्होंने रखा जो इनको खरीद नहीं पाया। जिन्होंने इन्हें लंबे चौड़े अवसर दिया। इन्होंने उल्टा उनको ऑफर दे दिया।

Updates

+