• trending-title
  • ऋचा का कातिलाना अंदाज और पोज़ बहुत पसंद आया फैंस को
  • Monday, Dec 23, 2024

PM मोदी आज फिर MP दौरे पर, बड़वानी में करेंगे जनसभा को संबोधित

by NewsDesk - 13 Nov 23 | 27

भोपाल । मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव प्रचार अब अपने अंतिम दौर में पहुंच चुका है। ऐसे में सभी राजनीतिक दल पूरे दम-खम के साथ चुनाव प्रचार में लगे हुए हैं और राष्ट्रीय नेता मतदाताओं के दिलों में दस्तक देने की भरसक कोशिश कर रहे हैं। इसी कड़ी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज फिर मध्य प्रदेश के दौरे पर आ रहे हैं। पीएम मोदी बड़वानी में चुनावी सभा को संबोधित करेंगे।


मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव प्रचार 15 नवंबर की शाम 5 बजे थमने जा रहा है। ऐसे में दीपावली पर्व के दौरान भी प्रमुख राजनीतिक पार्टियों के स्टार प्रचारकों ने मतदाताओं को लुभाने के लिए कोई कोर-कसर बाकी नहीं रखी है। यही वजह है कि दीपावली के दूसरे दिन सोमवार 13 नवंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एक बार पुन: मध्य प्रदेश के चुनावी दौरे पर आ रहे हैं। प्रधानमंत्री मोदी तय कार्यक्रम के अनुसार दोपहर 4.30 बजे बड़वानी के बजट्टा खुर्द में सभा को संबोधित करेंगे।

गृह मंत्री शाह भी रहेंगे मप्र दौरे पर

केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह भी आज मध्य प्रदेश के चुनावी दौरे पर पहुंच रहे हैं। तय कार्यक्रम अनुसार श्री शाह दतिया, विदिशा, गुना एवं अशोकनगर के दौरे पर सोमवार 13 नवंबर को रहेंगे। केंद्रीय मंत्री शाह दोपहर 12 बजे विदिशा जिले की सिरोंज विधानसभा सीट पर पहुंचेंगे, दोपहर 1.30 बजे गुना जिले की चाचौड़ा विधानसभा के बीनागंज के मंडी प्रागंण और दोपहर 2.35 बजे गुना के राघोगढ़ पहुंचेंगे। इसके बाद शाम 4 बजे अशोकनगर जिले की चंदेरी विधानसभा के ग्राम नई सराय के सुरई मैदान और अंत में शाम 5.20 बजे दतिया में मां पीतांबरा के दर्शन और किला चौक पर जनसभा को संबोधित करेंगे। स्टार प्रचारकों ने चुनाव के आखिरी दिनों में पूरा दम-खम लगा दिया है और कोशिश कर रहे हैं कि ज्यादा से ज्यादा मतदाताओं को वो लुभा सकें।

Updates

+