• trending-title
  • ऋचा का कातिलाना अंदाज और पोज़ बहुत पसंद आया फैंस को
  • Monday, Dec 23, 2024

दोपहर 3 बजे तक Madhya Pradesh में 60.52 तो छत्तीसगढ़ में 55.31% वोटिंग

by NewsDesk - 17 Nov 23 | 4

मध्यप्रदेश में विधानसभा चुनाव के लिए मतदान जारी है। तीन बजे तक 60.52 प्रतिशत मतदान हुआ है। सुबह 11 बजे तक राज्य में 27.62 फीसद वोटिंग हुई है। इससे पहले सुबह नौ बजे तक 11 फीदस मतदान हुआ था। 


मध्यप्रदेश में अब तक 60.52 प्रतिशत वोटिंग हो चुकी है। वहीं, सबसे अधिक शाजापुर में 70.27 फीसदी मतदान हुआ है। जबकि इंदौर में 54.89%, भोपाल में 45.34%, ग्वालियर में 51.00%, जबलपुर में 58.09% और शहडोल जिले में अभी तक 64.03% मतदान हुआ। वहीं, एक बजे तक प्रदेश में 45.40 प्रतिशत मतदान हुआ था।

Updates

+