• trending-title
  • ऋचा का कातिलाना अंदाज और पोज़ बहुत पसंद आया फैंस को
  • Monday, Dec 23, 2024

MP News : राज्य सरकार ने इकबाल सिंह के एक्सटेंशन की मांगी स्वीकृति, चुनाव आयोग को भेजा प्रस्ताव

by NewsDesk - 22 Nov 23 | 27

भोपाल । मध्य प्रदेश के मुख्य सचिव इकबाल सिंह बैंस 29 नवंबर को रिटायर होने जा रहे हैं। ऐसे में शिवराज सरकार ने उनके तीसरे एक्सटेंशन को लेकर चुनाव आयोग को प्रस्ताव भेजा है। इससे पहले इकबाल सिंह को 6-6 माह के दो एक्सटेंशन मिल चुके हैं, अब तीसरा एक्सटेंशन मिलेगा या नहीं इसे लेकर शंका भी जाहिर की जा रही है।


मध्य प्रदेश के मुख्य सचिव इकबाल सिंह बैंस के दूसरे सक्सटेंशन का कार्यकाल 29 नवंबर को पूर्ण हो रहा है, इसी के साथ वो रिटायर हो रहे हैं। दरअसल उन्हें 6-6 माह के 2 एक्सटेंशन मिल चुका है। अब जबकि 3 दिसंबर को मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव की मतगणना होनी है, ऐसे में प्रदेश सरकार ने इकबल सिंह के तीसरे एक्सटेंशन का प्रस्ताव चुनाव आयोग को भेजा है| यदि यह प्रस्ताव मंजूर कर लिया जाता है तो इकबाल सिंह ही मुख्य सचिव होंगे और यदि प्रस्ताव अमान्य कर दिया जाता है तो सबसे बड़ा सवाल यही होगा कि किस वरिष्ठ आईएएस को कार्यवाहक मुख्य सचिव की कमान सौंपी जाएगी? इस दौड़ में अनेक सीनीयर आईएएस शामिल हैं।

Updates

+