• trending-title
  • ऋचा का कातिलाना अंदाज और पोज़ बहुत पसंद आया फैंस को
  • Monday, Dec 23, 2024

वन रैंक वन पैंशन को लेकर पूर्व सैनिक प्रदर्शन

by NewsDesk - 25 Nov 23 | 18

दिल्ली-जम्मू रेल ट्रैक प्रभावित, कई टेनों के रूट डायवर्ट

अंबाला । पंजाब में सुचारु यातायात सु‎निश्चित करने में ‎आये ‎दिन आंदोलन बाधक बनते रहे हैं। शुक्रवार को किसान आंदोलन खत्म होने के बाद अब देश के पूर्व सैनिक वन रैंक वन पैंशन की मांग को लेकर रेलवे ट्रैक पर बैठे है। बताया गया है कि अंबाला के पास पड़ते शंभू रेलवे स्टेशन के पास पूर्व सैनिकों द्वारा रेल ट्रैक पर धरना जारी है जिसके चलते दिल्ली-जम्मू रेल ट्रैक प्रभावित है। इस दौरान कई टेनों के रूट डायवर्ट और कुछ रद्द कर दिए गए है। गौरतलब है ‎कि पंजाब के ‎मुख्यमंत्री भगवंत मान के साथ शुक्रवार को बैठक के बाद सूबे में पिछले 4 दिनों से चल रहा किसान आंदोलन समाप्त हो गया। गौरतलब है ‎कि किसानों की लं‎बित मांग को लेकर पंजाब में पिछले 4 दिनों तक नैशनल हाईवे सहित रेल ट्रेक को जाम किया गया जिससे या‎त्रियो को काफी परेशानी उठानी पड़ी। किसानों का धरना खत्म होने के बाद आज पूर्व सैनिकों द्वारा ट्रेनों की रफ्तार रोक दी गई है।

Updates

+