• trending-title
  • ऋचा का कातिलाना अंदाज और पोज़ बहुत पसंद आया फैंस को
  • Monday, Dec 23, 2024

संसद का शीतकालीन सत्र 4 से, सर्वदलीय बैठक 2 दिसंबर को

by NewsDesk - 27 Nov 23 | 5

नई दिल्ली । संसद का शीतकालीन सत्र 4 दिसंबर को आहुत किया गया है, जो कि 22 दिसंबर को समाप्त होगा। पांच राज्यों के विधानसभा चुनाव की मतगणना को देखते हुए केंद्र सरकार ने संसद के शीतकालीन सत्र से पहले 2 दिसंबर को सर्वदलीय बैठक बुलाई है।


जानकारी अनुसार संसद का शीतकालीन सत्र 4 दिसंबर से शुरु होने जा रहा है। चूंकि सर्वदलीय बैठक सत्र शुरू होने से एक दिन पहले बुलाई जाती है, लेकिन 3 दिसंबर को पांच राज्यों के विधानसभा चुनाव की मतगणना होना है इसलिए सरकार ने 2 दिसंबर को बैठक बुलाई है। शीतकालीन सत्र में तृणमूल कांग्रेस की सांसद महुआ मोइत्रा से जुड़े मामले से लेकर विधानसभा चुनाव नतीजे छाए रहने वाले हैं। गौरतलब है कि मोइत्रा पर पैसे लेकर प्रश्न पूछने के आरोपों से जुड़े मामले में लोकसभा की आचार समिति की रिपोर्ट भी इस सत्र के दौरान सदन में पेश की जाएगी। समिति द्वारा मोइत्रा को लोकसभा से निष्कासित करने की अनुशंसा भी बहस का मुद्दा होगी। संसद में मुख्य चुनाव आयुक्त और चुनाव आयुक्तों की नियुक्ति से संबंधित लंबित विधेयक पर भी नजर रहेगी। गौरतलब है कि मानसून सत्र में पेश किए गए इस विधेयक को सरकार ने विपक्ष और पूर्व मुख्य चुनाव आयुक्तों के विरोध को देखते हुए संसद के विशेष सत्र में पारित करने पर जोर नहीं दिया था।

Updates

+