• trending-title
  • ऋचा का कातिलाना अंदाज और पोज़ बहुत पसंद आया फैंस को
  • Monday, Dec 23, 2024

Bhopal Gas Tragedy : डाउ के खिलाफ सुनवाई 6 जनवरी को

by NewsDesk - 27 Nov 23 | 15

भोपाल । भोपाल गैस त्रासदी मामले में कंपनी डाउ केमिकल्स के खिलाफ अगली सुनवाई अब 6 जनवरी 2024 को होगी। शनिवार को भोपाल जिला कोर्ट में सुनवाई करते हुए न्यायाधीश विधान माहेश्वरी ने यह तारीख मुकर्रर की। शनिवार कोहुई सुनवाई में कंपनी के वकील ने कोर्ट के नोटिस के जवाब में कहा है कि इस मामले की सुनवाई भोपाल कोर्ट के दायरे में नहीं आती है। इसके बाद कोर्ट ने लंच के बाद आदेश जारी करने की बात कही थी। कोर्ट में सुप्रीम कोर्ट के वकील रविंद्र श्रीवास्तव सहित 15 वकीलों की टीम ने कंपनी का पक्ष रखा। कोर्ट में सीबीआई और भोपाल ग्रुप फॉर इन्फॉर्मेशन एंड एक्शन व गैस पीडि़त संगठनों की ओर से आवेदन दिया गया था।

Updates

+