• trending-title
  • ऋचा का कातिलाना अंदाज और पोज़ बहुत पसंद आया फैंस को
  • Friday, Dec 27, 2024

Imran Khan की पत्नी बुशरा बीबी के पूर्व पति ने कोर्ट में दर्ज कराया केस

by NewsDesk - 27 Nov 23 | 15

इस्लामाबाद। पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान की पत्नी बुशरा बीबी के पूर्व प‎ति ने कोर्ट में केस दर्ज कराया है। इससे उनकी एक बार फिर मुश्किलें बढ़ सकती हैं। जानकारी के अनुसार बुशरा बीबी के पूर्व पति खावर फरीद मानेका ने कोर्ट का दरवाजा खटखटाया है। खावर ने इमरान और बुशरा दोनों पर गंभीर आरोप लगाए हैं। खावर का कहना है कि अध्यात्म की आड़ में इमरान मेरी गैर मौजूदगी में घर आते थे और घंटों समय गुजारते थे। इमरान की वजह से ही उनकी शादी टूटी है। खावर फरीद ने इमरान (71 साल) और बुशरा (49) के खिलाफ इस्लामाबाद ईस्ट के सीनियर सिविल जज कुदरतुल्लाह की कोर्ट में पाकिस्तान दंड संहिता की धारा 34 (सामान्य इरादा), धारा 496 (वैध विवाह के बिना धोखाधड़ी से निकाह करना) और धारा 496-बी (व्यभिचार) के तहत केस दर्ज करवाया है।


शिकायत में खावर ने अदालत से आग्रह किया कि इमरान और बुशरा को न्याय के हित में कानून के अनुसार बुलाया जाए और कड़ी सजा दी जाए। उन्होंने कहा, मेरी गैर मौजूदगी में इमरान खान अक्सर अध्यात्म की आड़ में मेरे घर आते थे और घंटों समय बिताते थे, जो ना सिर्फ अवांछनीय, बल्कि अनैतिक था। उन्होंने आगे कहा, इमरान खान देर रात बुशरा को फोन करते थे। बुशरा को बातचीत के लिए अलग कॉन्टेक्ट नंबर और मोबाइल फोन भी दिए गए थे। खावर ने कहा, 14 नवंबर, 2017 को बुशरा से तलाक हो गया था। इमरान और बुशरा ने व्यभिचार का जघन्य अपराध किया है और दोनों ने 1 जनवरी, 2018 को निकाह कर लिया।

Updates

+