• trending-title
  • ऋचा का कातिलाना अंदाज और पोज़ बहुत पसंद आया फैंस को
  • Monday, Dec 23, 2024

MP Election : 1000 कर्मचारियों पर लटकी निलंबन की तलवार

by NewsDesk - 28 Nov 23 | 14

न चुनाव की ट्रेनिंग में आए, न चुनाव ड्यूटी की


भोपाल । विधानसभा चुनाव में ड्यूटी से गैर हाजिर रहने वाले एक हजार अधिकारियों-कर्मचारियों पर निलंबन की तलवार लटक गई है। चुनाव आयोग ने इन सभी के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने का मन बना लिया है। ये वे अधिकारी-कर्मचारी हैं जिनकी चुनाव में ड्यूटी लगाई गई थी। लेकिन इन कर्मचारियों ने न चुनाव की ट्रेनिंग की और न चुनाव में ड्यूटी की। ये सभी किसी न किसी बहाने से चुनाव ड्यूटी से गैर हाजिर रहे। ऐसे में इनके खिलाफ निलंबन जैसी कड़ी कार्रवाई होना तय माना जा रहा है।

हम बता दें कि भोपाल जिले में सात विधानसभा सीटें हैं। इस बार भोपाल जिला प्रशासन ने करीब 18 हजार कर्मचारियों-अधिकारियों की ड्यूटी चुनाव में विभिन्न कामों में लगाई थी। जानकारी के अनुसार चुनाव आयोग के निर्देश पर जिला प्रशासन ने ऐसे सभी अधिकारी कर्मचारियों की सूची तैयारी कर ली है, जिन्होंने चुनाव में अपने दायित्व का निर्वहन नहीं किया। जानकारी के मुताबिक ऐसे करीब एक हजार लोगों को चिन्ह्नित किया गया है। इनमें अधिकारी और कर्मचारी दोनों शामिल हैं। इन्होंने न तो अपनी अनुपस्थिति का कारण बताया और न ही गैर हाजिर रहने के लिए किसी प्रकार की कोई अनुमति ली। हम बता दें कि चुनाव आयोग अब तक 100 से अधिक बीएलओ के खिलाफ निलंबन की कार्रवाई कर चुका है। इनमें चुनाव ड्यूटी में गैरहाजिर रहने वाले और लापरवाही करने वाले बीएलओ शामिल हैं।

Updates

+