• trending-title
  • ऋचा का कातिलाना अंदाज और पोज़ बहुत पसंद आया फैंस को
  • Friday, Dec 27, 2024

Hamas के चंगुल से छूटी चार वर्षीय अमेरिकी लड़की एडन, बाइडेन ने की पुष्टि

by NewsDesk - 28 Nov 23 | 23

वाशिंगटन। अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन ने हमास द्वारा बंधक बनाई गई चार वर्षीय अमेरिकी लड़की एबिगेल एडन को रिहा करने की पुष्टि कर कहा कि वह इजराइल में सुरक्षित है। बाइडन ने कहा, शुक्र है कि वह घर लौट गई है। मेरी इच्छा थी कि मैं उस बच्ची को गोद में लेने के लिए वहां होता। इजराइल-हमास के बीच संघर्ष विराम समझौते के तहत रिहा होने वाली एबिगेल पहली अमेरिकी है। अमेरिकी राष्ट्रपति बाइडन ने कहा कि उनके पास एबिगेल की स्थिति के बारे में तत्काल कोई जानकारी नहीं है।


हमास के आतंकवादियों ने सात अक्टूबर को हमला करके एबिगेल के माता-पिता की हत्या कर दी थी। एबिगेल जान बचाने के लिए भागकर पड़ोसी के घर चली गई थी। पड़ोस में रहने वाली हागर नामक महिला अपने तीन बच्चों के साथ एडन को अपने साथ ले गई थी, लेकिन फिर वे लापता हो गए। बाद में इस बात की पुष्टि हुई कि उन सभी को बंधक बनाया गया है।

Updates

+