• trending-title
  • ऋचा का कातिलाना अंदाज और पोज़ बहुत पसंद आया फैंस को
  • Monday, Dec 23, 2024

MP में नई सरकार के इंतजार की काउंटडाउन शुरू

by NewsDesk - 29 Nov 23 | 16

प्रत्याशी जीत को लेकर चिंतित है और ये चिंता अभी 3 दिन और बनी रहेगी...

भोपाल. मध्य प्रदेश में नई सरकार के इंतजार की उल्टी गिनजी शुरू हो गई है। अब मतगणना के लिए मंगलवार से महज 3 दिन बचे है। मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए 17 नवंबर को मतदान हो चुका है और तीन नवंबर को परिणाम आएंगे।

 
बीमारी सहायता के आवेदन भी अटके
 
विधानसभा चुनाव की आचार संहिता के कारण मुख्यमंत्री विवेकानुदान निधि से बीमारी सहायता के आवेदन भी अटके हुए है। चुनाव प्रक्रिया प्रभावित न हो इसके लिए वल्लभ भवन मंत्रालय में बीमारी सहायता के आवेदनों पर मंजूरी में रोक लगाई गई है।
 
प्रत्याशी करा रहे धार्मिक अनुष्ठान
 
मतगणना में 17 दिन के लंबे इंतजार के बीच चुनावी विजय के लिए प्रत्याशी धार्मिक अनुष्ठान करा रहे है। प्रत्याशी अपने परिवार के साथ तीर्थ स्थलों में ईश्वर की शरण में पहुंच रहे है। वहीं भाजपा के कुछ नेता नेलंगाना में चुनाव प्रचार कर रहे है लेकिन वहां से ही अपने-अपने विधानसभा क्षेत्र की गतिविधियों पर नजर रखे हुए है। कुल मिलाकर प्रत्याशी अपनी जीत को लेकर चिंतित है और उनकी यह चिंता अभी पांच दिन और बनी रहेगी।

Updates

+