• trending-title
  • ऋचा का कातिलाना अंदाज और पोज़ बहुत पसंद आया फैंस को
  • Monday, Dec 23, 2024

अल्लू अर्जुन से लेकर चिरंजीवी तक ने लाइन में खड़े हो कर किया मतदान

by NewsDesk - 30 Nov 23 | 13

तेलंगाना विधानसभा चुनाव में टॉलीवुड सितारों ने की वोटिंग...

आज तेलंगाना में विधानसभा चुनाव के लिए मतदान जारी है। 119 सीटों पर वोटिंग हो रही है। इस चुनाव में 2290 उम्मीदवार चुनावी मैदान में उतरे हैं। सुबह 7 बजे से साम 6 बजे तक मतदान की प्रक्रिया जारी रहेगी। पूरे प्रदेश की जनता बढ़-चढ़कर मतदान करने पहुंच रही है। ऐसे में टॉलीवुड सितारे भी पीछे नहीं हैं। अपने मतों का सही इस्तेमाल करने के लिए टॉलीवुड सितारे भी मतदान केंद्रों पर पहुंचकर वोट डाल रहे हैं। इस लिस्ट में कई बड़े नामी सितारे भी शामिल हैं। इन सितारों की तस्वीरें और वीडियो भी सामने आ रहे हैं। 

चिरंजीवी ने भी परिवार के साथ किया मतदान

टॉलीवुड के मेगास्टार चिंरजीवी ने भी अपने परिवार के साथ वोट डाला। चिरंजीवी के साथ उनकी पत्नी सुरेखा और छोटी बेटी श्रीशा नजर आईं। लाइन में खड़े रहकर चिरंजीवी ने वोट कास्ट किया। इस दौरान वो बिना चप्प के नजर आए। उन्होंने अयप्पा दर्शन के लिए पहने जाने वाले परिधान पहने थे। 

अल्लू अर्जुन ने किया मतदान

तेलंगाना विधानसभा चुनाव के लिए 'पुष्पा' फेम राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता और अभिनेता अल्लू अर्जुन हैदराबाद के जुबली हिल्स इलाके में मतदान करने पहुंचे। आम लोगों की तरह ही अल्लू अर्जुन भी लाइन में लगे नजर आए। इस दौरान वो आस-पास खड़े लोगों से भी बातचीत करते दिखे। हैदराबाद में वोट डालने के बाद अभिनेता अल्लुअर्जुन ने कहा, "मैं आप सभी से अनुरोध करता हूं कि आएं और जिम्मेदारी से अपना वोट डालें।"

जूनियर एनटीआर ने किया मतदान

वहीं 'आरआरआर' फेम जूनियर एनटीआर भी अपने मत का सही प्रयोग करने पहुंचे। जूनियर एनटीआर के साथ उनकी पत्नी और मां भी नजर आईं। तीनों ही मतदान केंद्र पहुंचे और लाइन में लगकर वोट डालने के लिए अपनी बारी का इंतजार करते नजर आए। इसका भी वीडियो सामने आया है। 

Updates

+