• trending-title
  • ऋचा का कातिलाना अंदाज और पोज़ बहुत पसंद आया फैंस को
  • Monday, Dec 23, 2024

मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी राजन ने लिया मतगणना की तैयारियों का जायजा

by NewsDesk - 30 Nov 23 | 21

राजनैतिक दलों एवं प्रत्याशियों के प्रतिनिधियों से की चर्चा और स्ट्राँग रूम का भी किया निरीक्षण ...

ग्वालियर । मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी अनुपम राजन ने बुधवार को एमएलबी कॉलेज पहुँचकर ग्वालियर जिले के सभी 6 विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों की मतगणना की तैयारियों का जायजा लिया। उन्होंने इस दौरान राजनैतिक दलों एवं प्रत्याशियों के प्रतिनिधियों से चर्चा की और उनके साथ ईवीएम स्ट्राँग रूम का निरीक्षण किया। राजनैतिक दलों एवं प्रत्याशियों के प्रतिनिधियों ने मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी श्री राजन से कहा कि स्ट्राँग रूम की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर हम पूरी तरह संतुष्ट हैं। सीसीटीव्ही कैमरे व एलईडी स्क्रीन के जरिए हम सब लोग स्ट्रांग रूम की 24 घंटे नजर रख रहे हैं।  

मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी राजन ने एमएलबी कॉलेज में विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रवार बनाए गए मतगणना कक्षों का जायजा लिया। उन्होंने ईवीएम व डाक मत पत्र गिनने के लिये लगाईं गई टेबल, स्ट्राँग रूम से मतगणना कक्ष तक ईवीएम पहुँचाने के लिये बनाए गए अलग-अलग कोरीडोर, प्रत्याशियों के अभिकर्ताओं की बैठक व्यवस्था व मतगणना परिसर में प्रवेश की व्यवस्था तथा मीडिया सेंटर सहित मतगणना से संबंधित सभी व्यवस्थाओं का बारीकी से निरीक्षण किया। उन्होंने मतगणना की तैयारियों पर संतोष व्यक्त किया। साथ ही कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी और रिटर्निंग अधिकारियों को निर्देश दिए कि भारत निर्वाचन आयोग के दिशा-निर्देशों का पालन करते हुए मतगणना सम्पन्न कराएँ। राजन ने कहा कि डाक मत पत्रों की गिनती तेजी से हो सके, इसके लिये भारत निर्वाचन आयोग ने डाक मत पत्रों की गणना के लिए टेबल बढ़ाने की अनुमति दे दी है। 

 ज्ञात हो भारत निर्वाचन आयोग द्वारा निर्धारित कार्यक्रम के तहत मतगणना 3 दिसम्बर को होगी। इस दिन प्रात:काल 8 बजे सबसे पहले डाक मत पत्रों की गिनती शुरू होगी। इसके आधा घंटे बाद ईवीएम के मतों की गिनती शुरू की जायेगी। एमएलबी कॉलेज में हर विधानसभा क्षेत्र के मतों की गिनती के लिये दो – दो गणना कक्ष बनाए गए हैं। 

 इस अवसर पर संभाग आयुक्त दीपक सिंह, अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक डी श्रीनिवास वर्मा, कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी अक्षय कुमार सिंह, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक राजेश चंदेल, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी विवेक कुमार, अपर कलेक्टर टी एन सिंह एवं जिले के सभी विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों के रिटर्निंग अधिकारियों सहित अन्य संबंधित अधिकारी मौजूद थे। 

Updates

+