• trending-title
  • ऋचा का कातिलाना अंदाज और पोज़ बहुत पसंद आया फैंस को
  • Friday, Dec 27, 2024

ये क्या नया शुरू हो गया है आलू जी?: Alia

by NewsDesk - 30 Nov 23 | 21

पैपराजी ने दिया आलिया को नया निक नेम

मुंबई। हाल ही में बालीवुड एक्ट्रेस आलिया भट्ट को मुंबई के सेंट रेजिस होटल में जीक्यू के मेन ऑफ द ईयर इवेंट में स्पॉट किया गया था। इस दौरान पैप्स ने जब एक्ट्रेस को उनके निक नेम से बुलाया तो आलिया का रिएक्शन भी देखने लायक था। जीक्यू के मेन ऑफ द ईयर इवेंट में आलिया काफी ग्लैमरस अवतार में पहुंची थीं। आलिया ने मैचिंग हील्स और स्ट्रेट बालों के साथ ब्रिक-रेड प्लेसूट पहन रखा था, जिसमें बेहद खूबसूरत लग रही थीं। आलिया ने अपने इस आउटफिट के लिए काफी तारीफ बटोरी। वहीं इस दौरान आलिया पैप्स के साथ मस्तीभरी नोकझोंक करती भी दिखीं जो अब काफी वायरल हो गई है। दरअसल जब आलिया इवेंट में कैमरे के लिए पोज़ दे रही थी, तो पैपराजी ने उन्हें उनके निक नेक आलू जी से बुलाया। ये सुनकर आलिया पहले तो कंफ्यूज नजर आईं और फिर उन्होंने इस पर रिएक्ट करते हुए कहा कि ये क्या नया शुरू हो गया है आलू जी? इसके बाद वह हंस पड़ीं जब लोगों ने उनके लुक की तारीफ की।

आलिया भट्ट के वर्क फ्रंट की बात करें तो एक्ट्रेस को आखिरी बार स्क्रीन पर करण जौहर की फिल्म ‘रॉकी और रानी की प्रेम कहानी’ में रणवीर सिंह के साथ स्क्रीन शेयर करते हुए देखा गया था। इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर शानदार परफॉर्म किया और इसमें आलिया की एक्टिंग के साथ उनकी साड़ियों की भी खूब तारीफ हुई। वहीं आलिया फिलहाल वासन बाला के निर्देशन में बन रही अपनी अगली फिल्म ‘जिगरा’ की शूटिंग कर रही हैं। इस फिल्म में आलिया न केवल नायिका हैं बल्कि वे करण जौहर के साथ को-प्रोड्यूसर भी हैं। बता दें कि आलिया भट्ट फिल्म उद्योग की मोस्ट टैलेंटेड एक्टर्स में एक हैं। आलिया भट्ट ने अपने अब तक के करियर में कईं सुपर डुपर हिट फिल्में दी हैं। हाल ही में आलिया को गंगूबाई काठियावाड़ी में उनकी दमदार परफॉर्मेंस के लिए नेशनल फिल्म अवॉर्ड से भी सम्मानित किया गया था।

Updates

+