• trending-title
  • ऋचा का कातिलाना अंदाज और पोज़ बहुत पसंद आया फैंस को
  • Monday, Dec 23, 2024

5 राज्यों के चुनाव खत्म होते ही कमर्शियल गैस की कीमतों में 21 रुपए का इजाफा

by NewsDesk - 01 Dec 23 | 16

अब दिल्ली में 19 किलोग्राम वाला गैस सिलेंडर 1796.5 रुपये में मिलेगा

नई दिल्ली। सार्वजनिक क्षेत्र की तेल मार्केटिंग कंपनियों ने कमर्शियल गैस सिलेंडर की कीमत में 21 रुपये तक बढ़ा दी है। इससे पहले 1 नवंबर को भी इसकी कीमत 100 रुपये बढ़ाई गई थी। हालांकि उसके बाद 16 नवंबर को इसकी कीमत में 57 रुपये की कटौती की गई थी। अब दिल्ली में 19 किलोग्राम वाला गैस सिलेंडर 1796.5 रुपये में मिलेगा। बता दें कि घरेलू गैस की कीमत में कोई बदलाव नहीं किया गया है। दिल्ली के अलावा मुंबई में अब कमर्शियल एलपीजी के लिए 1,749 रुपये चुकाने होंगे। वहीं चेन्नई में 1,968.50 व कोलकाता में इसकी कीमत 1,908 रुपये हो गई है। यह बदलाव तुरंत प्रभाव से लागू हो गए हैं।

इससे पहले दिल्ली में कमर्शियल एलपीजी की कीमत 1775.50 रुपये थी। हालां‎कि घरेलू गैस की कीमतों में कोई बदलाव नहीं किया गया है। आखिरी बार 30 अगस्त को नॉन सब्सिडी वाले घरेलू एलपीजी सिलेंडर की कीमत में कटौती की गई थी, तब दिल्ली में इसे घटाकर 1103 रुपये से 903 रुपये कर दिया गया था। कोलकाता में इसकी कीमत 929 रुपये, मुंबई में 902.50 रुपये और चेन्नई में 918.50 रुपये है। कमर्शियल एलपीजी की कीमतों में बढ़ोतरी के बाद से बाहर का खाना महंगा हो सकता है।

 Facebook Twitter

Updates

+