• trending-title
  • ऋचा का कातिलाना अंदाज और पोज़ बहुत पसंद आया फैंस को
  • Tuesday, Dec 24, 2024

सीजफायर खत्म, इजरायल ने गाजा में फिर से शुरू किया हमास के खिलाफ अपना Ground Operation

by NewsDesk - 01 Dec 23 | 14

इजरायल और हमास के बीच पिछले सात दिनों से जारी संघर्ष विराम आज खत्म हो गया है. इजरायली सेना आईडीएफ ने बताया कि हमास ने संघर्ष विराम का उल्लंघन किया है जिसके बाद उसने गाजा में अपने ग्राउंड ऑपरेशन को फिर से शुरू कर दिया है. इजरायल और हमास के बीच बीते कुछ दिनों से जारी संघर्ष विराम अब खत्म हो गया है.


इजरायली सेना ने अपने एक्स अकाउंट पर एक पोस्ट के जरिए बताया कि हमास ने संघर्ष विराम का उल्लंघन करते हुए इजरायली क्षेत्र में गोलीबारी की है. इसके बाद आईडीएफ ने गाजा में हमास के खिला अपना ग्राउंड ऑपरेशन फिर से शुरू कर दिया है. आईडीएफ ने बताया कि किबुत्ज़ होलिट में आज एक अलर्ट सक्रिय किया गया था जिसकी समीक्षा की जा रही है.

Updates

+