• trending-title
  • ऋचा का कातिलाना अंदाज और पोज़ बहुत पसंद आया फैंस को
  • Monday, Dec 23, 2024

Telangana डीजीपी सस्पेंड, चुनाव आयोग ने लिया एक्शन

by NewsDesk - 04 Dec 23 | 9

चुनाव मतगना के बीच प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष से मुलाकात का मामला


नई दिल्ली : तेलंगाना में मतगणना और नतीजों के बीच डीजीपी को सस्पेंड कर दिया गया। आरोप है कि डीजीपी नतीजे आने से पहले ही कांग्रेस अध्यक्ष से मुलाकात करने पहुंचे थे। चुनाव आयोग ने इसे चुनाव आचार संहिता का उल्लंघन मानते हुए उन पर सख्त कार्रवाई की है।

जानकारी अनुसार तेलंगाना में चुनाव आयोग ने बड़ा फैसला लेते हुए पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) अंजनी कुमार को सस्पेंड कर दिया है। वहीं दूसरी तरफ तेलंगाना विधानसभा चुनाव के नतीजे भी सामने आ गए हैं। कांग्रेस पूर्ण बहुमत का आंकड़ा पार करती दिखी है। सूत्रों की मानें तो चुनाव आयोग ने आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन के लिए तेलंगाना के डीजीपी पर कार्रवाई की है। चुनाव आयोग ने चीफ सेक्रेट्री को पत्र लिखा है और डीजीपी अंजनी को निलंबित करने की सिफारिश की है। बताया गया है कि डीजीपी रविवार सुबह राज्य पुलिस के नोडल अधिकारी संजय जैन और नोडल अधिकारी (व्यय) महेश भागवत के साथ मतगणना के मध्य हैदराबाद में राज्य कांग्रेस अध्यक्ष अनुमुला रेवंत रेड्डी से मुलाकात की थी। इस दौरान उन्होंने फूलों का गुलदस्ता भी उन्हें भेंट किया। सूत्रों का कहना है कि मुलाकात का वीडियो वायरल होने के बाद चुनाव आयोग ने स्वत: संज्ञान लिया और डीजीपी कुमार को निलंबित करने के आदेश दे दिये।

Updates

+