• trending-title
  • ऋचा का कातिलाना अंदाज और पोज़ बहुत पसंद आया फैंस को
  • Monday, Dec 23, 2024

MP का अगला CM कौन ; शिवराज,तोमर या सिंधिया सभी दिल्ली रवाना

by NewsDesk - 04 Dec 23 | 14

लोकसभा चुनावों के मद्देनजर , बनेगा नया मुख्यमंत्री , पूर्व भाजपा प्रदेश अध्यक्ष नरेन्द्र सिंह तोमर के प्रभाव में सीधे सीधे चार लोकसभा सीटें - मुरैना , ग्वालियर, भिंड , गुना , और प्रदेश स्तरीय प्रभाव में हैं सभी 29 लोकसभा सीटें , चार सीटों में से दो पर जातिगत समीकरण , खाली हुई लोकसभा सीटों पर नये सांसद बनवाने की जिम्मेवारी होगी।


नये मुख्यमंत्री की , उल्लेखनीय है कि सन 2018 में कांग्रेस सरकार आने के बाद कांग्रेस सभी 29 में से 28 सीटें हार गयी थी , भाजपा इस कांग्रेस की ऐसी गलती को दोहराना नहीं चाहती और सरकार का पूरा फोकस लोकसभा चुनावों पर रहेगा । 

फिलहाल भाजपा सी एम का चेहरा भी बदलेगी और शिवराज सिंह का महत्व भी कम नहीं होने देगी , अत: नरेन्द्र सिंह तोमर के नाम पर म प्र के अगले मुख्यमंत्री बनाये जाने पर आज शाम या कल दोपहर तक मुहर लग सकती है । नरेन्द्र सिंह तोमर अब प्रदेश से और ग्वालियर चम्बल से कुछ लोगों को सरकार की मुख्य धारा से जोड़ कर महत्वपूर्ण पदों पर ला सकते हैं ।

Updates

+