• trending-title
  • ऋचा का कातिलाना अंदाज और पोज़ बहुत पसंद आया फैंस को
  • Tuesday, Dec 24, 2024

Gaza में मरने वाले फिलीस्तीनियों की संख्या बढ़कर 15,523 तक पहुंची

by NewsDesk - 05 Dec 23 | 8

गाजा। हमास द्वारा संचालित स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा ‎कि 7 अक्टूबर से गाजा पट्टी पर इजरायली हमलों में मरने वाले फिलिस्तीनियों की संख्या बढ़क‎र 15,523 तक पहुंच गई है। एक समाचार एजेंसी की रिपोर्ट के अनुसार मंत्रालय के प्रवक्ता अशरफ अल-किदरा ने हाल ही में मी‎डिया से चर्चा के दौरान कहा कि स्वास्थ्य सेवाओं के पतन के बीच फिलिस्तीनी एन्क्लेव में घायलों की संख्या 41 हजार से अधिक हो गई है। अल-किद्रा ने कहा कि सैकड़ों घायलों का इलाज बेहद सीमित चिकित्सा संसाधनों के साथ जमीन पर किया जा रहा है, क्योंकि उत्तरी गाजा के अस्पताल आवश्यक स्वास्थ्य देखभाल करने में असमर्थ हो गए हैं।

उन्होंने कहा कि गाजा पट्टी के सभी अस्पताल अपनी क्षमता से अधिक भरे हुए हैं और गंभीर मामलों को संभालने के लिए आवश्यक सर्जिकल संसाधनों की कमी है। अल-क़िद्रा ने घायलों को विदेश में उपचार कराने की अनुमति देने की धीमी व्यवस्था की आलोचना करते हुए कहा कि इज़राइल और हमास संघर्ष की शुरुआत के बाद से केवल 403 लोगों को गाजा पट्टी छोड़ने की अनुमति दी गई है। उन्होंने चिकित्सा आपूर्ति, दवाओं और ईंधन के प्रवाह को सुनिश्चित करने के लिए सुरक्षित मानवीय गलियारों की मांग दोहराई और घायलों व रोगियों को इलाज के लिए विदेश यात्रा की अनुमति देने के प्रयासों का आह्वान किया।

Updates

+