• trending-title
  • ऋचा का कातिलाना अंदाज और पोज़ बहुत पसंद आया फैंस को
  • Tuesday, Dec 24, 2024

महिला हाथों से कम पांवों से कमा रही ज्यादा

by NewsDesk - 06 Dec 23 | 4

- बस पांवों की फोटो क्लिक कमाती है लाखों रुपये


सैन फ्रांसिस्को। एंजेलिक जेस नाम की महिला अपने हाथों से ज्यादा कमाई अपने पांवों के ज़रिये कर रही है। वो बिना ज्यादा मेहनत किए बस पांवों की कुछ फोटो क्लिक करती है और लाखों रुपये कमा लेती है। एंजेलिक एक सिंगल मदर हैं और उन्हें अपनी बेटी के लिए अपनी कमाई बढ़ानी थी। जिसके बाद उन्होंने ये तरीका अजमाया। 26 साल की एंजेलिक जेस अपनी बेटी के साथ अकेली रहती है। ऐसे में वो कोई ऐसा काम चाहती थी, जो वो घर से कर सके और उसे अपनी नौकरी से इतर थोड़े और पैसे भी मिल सकें। ऐसे में उसने फन विथ फीट नाम की सब्सक्रिप्शन साइट पर अपना रजिस्ट्रेशन किया और वो यहां अपने खूबसूरत पांवों की फोटो डालने लगी। इसके ज़रिये वो फीस लेकर क्लाइंट्स को अपने पांव की फोटो और वीडियो शेयर करती हैं। एंजेलिक ने बताया कि उसे अपने हिसाब से काम करने वाला एक साइड वर्क चाहिए था, जो उसे इसके रूप में मिला। यूं तो एंजेलिक एक फैमिली डेंटल सेंटर पर रिसेप्शनिस्ट के तौर पर काम करती हैं लेकिन वो अपने साइड वर्क के ज़रिये ज्यादा कमा लेती हैं।

लोग उसे अजीबोगरीब रिक्वेस्ट भेजते हैं। एक यूज़र ने उसे केक पर पांव रखने का वीडियो मांगा और इसके लिए उसे 1 लाख 25 हज़ार रुपये ऑफर किए। इस तरह से वो कम मेहनत में ज्यादा पैसे कमा लेती हैं और अपनी बेटी को अपने दम पर अच्छी ज़िंदगी दे पा रही है। आपने दुनिया में बहुत से ऐसे लोगों को देखा होगा, जो अपनी कमाई के लिए तरह-तरह के तरीके अपनाते हैं। कोई सैलरी में ही खुश रहता है तो कोई ऐसा भी होता है कि कुछ साइड वर्क के ज़रिये ज्यादा पैसे कमा ले।

Updates

+