• trending-title
  • ऋचा का कातिलाना अंदाज और पोज़ बहुत पसंद आया फैंस को
  • Tuesday, Dec 24, 2024

यूक्रेन पर आक्रामक हुआ रुस, गोलीबारी में दो की मौत और तीन घायल

by NewsDesk - 06 Dec 23 | 5

मॉस्को। यूक्रेन के खेरसन में रूसी हमलों में दो की मौत हुई और तीन लोगों के घायल होने की खबर है। क्षेत्रीय अभियोजकों ने हमले की युद्ध अपराध जांच शुरू की, जो सुबह 9 बजे के आसपास हुआ और एक 48 वर्षीय पुरुष और एक महिला की मौत हो गई। अधिकारियों ने कहा कि रूसी सेना द्वारा दक्षिणी यूक्रेन के शहर खेरसॉन पर की गई गोलाबारी में कम से कम दो लोग मारे गए और तीन घायल हो गए। 

आतंकवादी, यूक्रेन के राष्ट्रपति प्रशासन के प्रमुख एंड्री यरमक ने फुटपाथ पर पड़े शवों की दो छवियों के साथ टेलीग्राम पर पोस्ट किया। खेरसॉन के मेयर रोमन म्रोचको ने कहा कि एक चिकित्सा सुविधा पर एक अलग तोपखाने के हमले में दो डॉक्टर घायल हो गए। 

बता दे कि इससे पहले सोशल मीडिया पर एक फुटेज आया है जिसमें दिख रहा है कि खंदक से निकल रहे दो सैनिकों को बहुत नजदीक से गोली मारी जा रही है। इस धुंधले वीडियो में दिख रहा है कि डर के मारे ये सैनिक बाहर आ रहे हैं और वे जमीन पर लेट जा रहे हैं। उनमें एक ने अपने हाथ ऊपर कर रखे हैं। उसी बीच कुछ रूसी सैनिक सामने आते हैं एवं उनपर गोलियां चला देते हैं। 

इसके अलावा रूस की सेना में सेवारत छह नेपाली नागरिक यूक्रेन के साथ युद्ध में मारे गए हैं। नेपाल सरकार ने सोमवार को यह घोषणा की। इसी के साथ सरकार ने रूस से आग्रह किया है कि वह नेपाल के नागरिकों की भर्ती अपनी सेना में नहीं करे।

Updates

+