• trending-title
  • ऋचा का कातिलाना अंदाज और पोज़ बहुत पसंद आया फैंस को
  • Tuesday, Dec 24, 2024

Pakistan में मस्जिद और Nikah parties में आतंकवा‎दियों का जाना बैन

by NewsDesk - 08 Dec 23 | 9

कराची। पाकिस्तान में आतंकवा‎दियों के ‎लिए अब म‎स्जिद और ‎निकाह में जाना बैन कर ‎दिया गया है। ऐसा आतंकवा‎दियों की हो रही हात्या के मद्देनजर ‎किया जा रहा है। नए फरमान के अनुसार अब आतंकी मस्जिदों में नमाज नहीं पढ़ सकेंगे। आतंकवादियों को घर पर ही सलातुल-फज्र करने का निर्देश दिया गया है और साथ ही अगले आदेश तक निकाह पार्टियों में जाने पर भी रोक लगा दी गई है। अपने आकाओं के निर्देश से आतंकवादियों में भारी निराशा है। दरअसल पाकिस्तान में अज्ञात बंदूकधारी के हमले से घबराए आतंकवादी संगठनों ने अपने आतंकवादियों के मस्जिदों में नमाज अदा करने पर भी रोक लगाने का फरमान जारी कर दिया है। सभी प्रमुख आतंकवादियों से कहा गया है कि वह किसी भी मस्जिद में किसी भी समय नमाज अदा करने ना जाएं क्योंकि मस्जिद में भी अज्ञात बंदूकधारी उन्हें अपना निशाना बना रहा है। साथ ही सुबह की नमाज भी अपने घर पर ही अदा करने का न‍िर्देश द‍िया गया है।



आतंकवादी संगठनों ने अपने प्रमुख आतंकवादियों से कहा है कि अगले निर्देश तक वह किसी भी निकाह पार्टी आदि में भी ना जाएं क्योंकि वहां भी उन्हें खतरा पैदा हो सकता है। अपने आकाओं के इन निर्देशों से आतंकवादियों में निराशा फैल रही है, क्योंकि सार्वजनिक स्थलों पर जब वे जाते हैं, तो खुद को और लोगों के कद से बड़ा मानते हैं और पाकिस्तान में प्रमुख आतंकवादियों को तवज्जो भी दी जाती है। ऐसे में सार्वजनिक स्थलों पर न जाने से उन्हें निराशा महसूस हो रही है।

Updates

+