• trending-title
  • ऋचा का कातिलाना अंदाज और पोज़ बहुत पसंद आया फैंस को
  • Wednesday, Dec 25, 2024

AI ऐप्स और वेबसाइट का हो रहा गलत इस्तेमाल

by NewsDesk - 13 Dec 23 | 8

महिलाओं की फोटो से कपड़े उतार रहीं हैं ऐप्स


सैन फ्रांसिस्कों। हालिया रिसर्च में एआई ऐप्स और वेबसाइटों के इस्तेमाल से जुड़े एक नए तरह के अपराध के बारे में बताया गया है। एक रिपोर्ट के मुताबिक, रिसर्चर्स और प्राइवेसी एक्सपर्ट्स इस बात से चिंतित हैं कि लोग एआई ऐप्स और वेबसाइट का इस्तेमाल महिलाओं की तस्वीरों में छेड़छाड़ करके डिजिटली उनके कपड़े उतारने के लिए कर रहे हैं।

इन आपत्तिजनक ऐप्स का इस्तेमाल काफी तेजी से बढ़ रहा है। सोशल नेटवर्क विश्लेषण कंपनी ग्राफिका की एक चौंकाने वाली रिपोर्ट बताती है कि अकेले सितंबर महीने में लगभग 24 मिलियन यानी करीब ढाई करोड़ लोगों ने इन कपड़े उतारने वाले एआई टूल का इस्तेमाल किया है। इस रिपोर्ट ने आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस में प्रगति के कारण गैर-सहमति वाली अश्लीलता में वृद्धि पर चिंता जताई है। ग्राफिका के मुताबिक, इनमें से कई कपड़े उतारने या ‘न्यूड करने’ वाली सर्विसेज अपनी मार्केटिंग के लिए पॉपुलर सोशल नेटवर्क का उपयोग करती हैं।

शोधकर्ताओं ने बताया कि इस साल की शुरुआत से, एक्स और रेडिट सहित कई सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर अनड्रेसिंग ऐप्स का विज्ञापन करने वाले लिंक की संख्या 2,400 प्रतिशत से ज़्यादा बढ़ गई है। ये सर्विसेज़ किसी फोटो को फिर से बनाने के लिए एआई का इस्तेमाल करती हैं, जिससे फोटो में मौजूद व्यक्ति को न्यूड कर दिया जाए। इसमें कई सर्विसेज़ ऐसी हैं जो कि सिर्फ महिलाओं पर काम करती हैं।

बता दें कि आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस काफी तेजी से पॉपुलर हो रहा है। कई एआई टूल्स तो लॉन्च के बाद से ही काफी चर्चा में हैं। इसके आने से लोगों के कई काम काफी आसान हो गए हैं। एआई से लोग नई भाषाएं सीख रहे हैं, वीडियो एडिटिंग के बारे में जान रहे हैं, नई-नई फोटो क्रिएट कर पा रहे हैं। इससे न सिर्फ स्टूडेंट्स और आम लोगों को, बल्कि बड़ी कंपनियों को भी मदद मिल रही है। आजकल कई एआई टूल्स ऑनलाइन फ्री में उपलब्ध हैं, जिनके जरिये लोग अपना काम आसान कर सकते हैं।

Updates

+