- trending-title
- ऋचा का कातिलाना अंदाज और पोज़ बहुत पसंद आया फैंस को
- Monday, Dec 30, 2024
by NewsDesk - 27 Feb 24 | 255
मुंबई । अभिनेत्री करीना कपूर का एक वीडियों सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। जिसमें वे वंतारा की बार बार सराहना करतीं देखी जा रहीं है। ये वंतारा क्या इसको लेकर भी लोगों में उत्सुकता देखी गई है। दरअसल रिलायंस इंडस्ट्रीज के डॉयरेक्टर अनंत अंबानी ने दुनिया का सबसे बड़ा चिड़ियाघर, रेस्क्यू सेंटर और रिहैबिलिटेशन सेंटर खोलने की महत्वाकांक्षी परियोजना ‘वंतारा’ शुरू की है। ‘वंतारा’ का अर्थ है ‘जंगल का सितारा’। रिलायंस इंडस्ट्रीज और रिलायंस फाउंडेशन की इस पहल से पशु प्रेमी ही नहीं, सेलेब्स भी खुश हैं। बता दें कि रिलायंस इंडस्ट्रीज और रिलायंस फाउंडेशन ने 26 फरवरी को ‘वंतारा’ प्रोजेक्ट शुरू करने का ऐलान किया. ये देश-विदेश में घायल और खतरे में पड़े जानवरों के बचाव, उपचार, देखभाल और पुनर्वास पर ध्यान केंद्रित करने की एक बड़ी पहल है। गुजरात में रिलायंस के जामनगर रिफाइनरी कॉम्प्लेक्स के ग्रीन बेल्ट के भीतर 3,000 एकड़ में फैले, ‘वंतारा’ का लक्ष्य विश्वस्तर पर संरक्षण प्रयासों में अग्रणी योगदानकर्ताओं में से एक बनना है।
बॉलीवुड की ‘बेबो’ यानी करीना कपूर खान ने सोशल मीडिया पर इस परियोजना को प्रेरणादायक बताते हुए काफी सराहना की। उन्होंने, एक हाथी के बारे में भी बात की, जिसे इस पहल के तहत बचाया गया था। करीना कपूर खान ने सोशल मीडिया पर इस प्रोजेक्ट की न सिर्फ सराहना का, बल्कि हाल ही में पहल द्वारा इलाज किए गए एक हाथी के बारे में भी बात की, जिसका नाम ‘टार्ज़न’ दिया गया। अद्भुत पहल के लिए उन्होंने रिलायंस इंडस्ट्रीज के डॉयरेक्टर अनंत अंबानी और उनकी टीम को बधाई दी है। करीना ने अपने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर किया है, जिसमें उन्होंने ‘वंतारा’ के बारे में बात की है। ‘वंतारा’ की तीन तस्वीरों को शेयर करते हुए एक्ट्रेस ने एक हाथी की कहानी को शेयर किया, जिसको ‘टार्ज़न’ नाम दिया गया. उन्होंने लिखा- ‘यह टार्ज़न, एक युवा हाथी है, जिसने हाल ही में एक सफल मोतियाबिंद सर्जरी के बाद जीवन बदलने वाले परिवर्तन का अनुभव किया, जिससे उसकी आंखों की रोशनी बहाल हो गई’। उन्होंने आगे लिखा- ‘यह ‘वंतारा’ में होने वाली कई अद्भुत कहानियों में से एक है, जो रिलायंस फाउंडेशन की एक पहल है, जो घरेलू और वैश्विक स्तर पर घायल, उपेक्षित और लुप्तप्राय जानवरों को बचाती है, उनका इलाज करती है और उन्हें पुनर्स्थापित करती है। ‘वंतारा’ ने पशु कल्याण के लिए प्रतिबद्ध होकर 200 से ज्यादा हाथियों और हजारों दूसरे जानवरों, सरीसृपों (सांप,छिपकली, घड़ियाल, मगरमच्छ, कछुआ) और पक्षियों को अथक रूप से बचाया है’।
by NewsDesk | 28 Sep 24
by NewsDesk | 28 Sep 24
by NewsDesk | 28 Sep 24
by NewsDesk | 28 Sep 24
by NewsDesk | 28 Sep 24
by NewsDesk | 28 Sep 24
by NewsDesk | 28 Sep 24
by NewsDesk | 28 Sep 24
by NewsDesk | 28 Sep 24
by NewsDesk | 28 Sep 24