- trending-title
- ऋचा का कातिलाना अंदाज और पोज़ बहुत पसंद आया फैंस को
- Friday, Jan 03, 2025
by NewsDesk - 18 May 24 | 274
ग्वालियर : कार्तिक आर्यन स्टारर मच अवेटेड फिल्म ‘चंदू चैंपियन’ का ट्रेलर लांच हो गया है। ग्वालियर के रूप सिंह क्रिकेट स्टेडियम में आयोजित कार्यक्रम के जरिये ट्रेलर लॉन्च किया गया। इस मौके पर फिल्म डायरेक्टर कबीर खान और प्रोड्यूसर साजिद नाडियाडवाला मौजूद रहे। हजारों दर्शकों के बीच कार्तिक ने अपने होम टाउन ग्वालियर से मूवी का ट्रेलर लॉन्च किया। यह फिल्म 14 जून 2024 को रिलीज होने जा रही है। ट्रेलर लॉन्च के बाद कार्तिक आर्यन का अनोखा अंदाज भी देखने मिला। अपने होम टाउन में लोगो के अभिवादन को देख कार्तिक अपनी गाड़ी पर खड़े हो गए और सभी को दिल की गहराइयों से धन्यवाद कहते नजर आए।
कार्तिक आर्यन लंबे समय के बाद अपने होम टाउन ग्वालियर पहुंचे और शहर में उनका गर्मजोशी से स्वागत किया गया। ट्रेलर लॉन्च से पहले, वह ग्वालियर में अपने पुराने स्कूल भी गए और वहां टीचर्स और प्रिंसिपल से मिले, जो एक रोमांचक पल था।
ट्रेलर लॉन्च से पहले कार्तिक ने अपने स्कूल का किया दौरा
ट्रेलर देखने में बहुत ही शानदार और मनोरंजक है, साथ ही इसमें एक रोमांचक बैकग्राउंड स्कोर भी है। यह एक बेहतरीन सिनेमाई अनुभव का वादा करता है और यह भी संकेत देता है कि ‘चंदू चैंपियन’ सिनेमाघरों में आने पर बॉक्स ऑफिस के सभी रिकॉर्ड तोड़ सकती है। शनिवार को ट्रेलर रिलीज को लेकर कार्तिक आर्यन लंबे समय के बाद अपने होम टाउन ग्वालियर पहुंचे और शहर में उनका गर्मजोशी से स्वागत किया गया। ट्रेलर लॉन्च से पहले, वह ग्वालियर में अपने पुराने स्कूल भी गए और वहां टीचर्स और प्रिंसिपल से मिले, जो एक रोमांचक पल था।
by NewsDesk | 28 Sep 24
by NewsDesk | 28 Sep 24
by NewsDesk | 28 Sep 24
by NewsDesk | 28 Sep 24
by NewsDesk | 28 Sep 24
by NewsDesk | 28 Sep 24
by NewsDesk | 28 Sep 24
by NewsDesk | 28 Sep 24
by NewsDesk | 28 Sep 24
by NewsDesk | 28 Sep 24