• trending-title
  • ऋचा का कातिलाना अंदाज और पोज़ बहुत पसंद आया फैंस को
  • Sunday, Jan 05, 2025

केजरीवाल लोहे के बने हैं, लोगों की दुआएं उनके साथ… सुनीता केजरीवाल ने पढ़ा CM का संदेश

by NewsDesk - 23 Mar 24 | 194

नई दिल्ली । दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल इन दिनों ईडी की गिरफ्त में हैं। उन्हें गिरफ्तार करने को लेकर आम आदमी पार्टी के नेता और कार्यकर्ता समेत अन्य सहयोगी दल भी केंद्र सरकार पर निशाना साध रहे हैं। अरविंद केजरीवाल की पत्नी सुनीता केजरीवाल ने आज शनिवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर सीएम के द्वारा जेल से भेजे गए संदेश को पढ़कर सुनाया।

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल का संदेश पढ़ते हुए प्रेस कॉन्फ्रेंस में सुनीता ने कहा, कि मेरे प्यारे देशवासियों, मुझे गिरफ्तार कर लिया गया है। अब मैं अंदर रहूं या बाहर, हर पल देश की सेवा करता रहूंगा। मेरी जिंदगी का एक-एक पल देश को समर्पित है। मेरे शरीर का एक-एक कतरा देश के लिए ही है। उन्होंने आगे कहा- इस पृथ्वी पर मेरा जीवन ही संघर्ष हेतु हुआ है। इसीलिए यह गिरफ्तारी मुझे अचंभित नहीं करती। पिछले जन्म में अवश्य ही मैंने पुण्य किए रहे होंगे, जो मैं भारत जैसे महान देश में पैदा हुआ। हमें मिलकर भारत को फिर से महान बनाना है। देश के अंदर और बाहर ढेरों ऐसी शक्तियां हैं, जो भारत को कमजोर कर रही हैं।

सीएम केजरीवाल की पत्नी सुनीता ने इसी के साथ कहा कि हमें सचेत रहना है और इन शक्तियों को पहचानना है और हराना भी है। भारत में ऐसी ढेर ताकतें हैं, जो देशभक्त हैं और भारत को आगे बढ़ाना चाहती हैं। इन ताकतों के साथ जुड़ना और इन्हें मजबूत करना है। संदेश पढ़ते हुए उन्होंने आगे कहा, कि दिल्ली की मेरी मां-बहनें सोच रही होंगी कि केजरीवाल तो अंदर चले गए पता नहीं 1000 रूपए मिलेंगे या नहीं। उन्होंने कहा कि ऐसी सलाखें नहीं बनी हैं जो आपके भाई और बेटे को कैद करके रख सकें। आगे पढ़ते हुए उन्होंने कहा, कि मैं जल्द ही बाहर आऊंगा और अपना वादा भी पूरा करूंगा। उन्होंने कहा, क्या आज तक ऐसा हुआ है कि केजरीवाल ने कोई वादा किया हो और वो पूरा नहीं हुआ हो। आपका भाई और बेटा लोहे का बना हुआ है। उन्होंने निवेदन करते हुए कहा, कि एक विनती है कि मंदिर जरूर जाना और भगवान से मेरे लिए आशीर्वाद मांगना। इसके अंत में सुनीता ने सीएम केजरीवाल का संदेश पढ़ते हुए कहा, कि आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं से अपील है कि लोकसेवा का कार्य रुकना नहीं चाहिए और इस कारण से भाजपा वालों से नफरत मत करना, बीजेपी वाले भी हमारे भाई-बहन हैं। मैं जल्द ही लौट कर आऊंगा।

Updates

+