• trending-title
  • ऋचा का कातिलाना अंदाज और पोज़ बहुत पसंद आया फैंस को
  • Wednesday, Dec 25, 2024

Kim Jong Un ने फिर दी परमाणु हथियारों से हमले की धमकी

by NewsDesk - 22 Dec 23 | 242

प्योंगयांग। उत्तर कोरिया के नेता किम जोंग उन ने एक बार ‎फिर परमाणु ह‎थियारों से हमला करने की धमकी दी है। ‎किम ने अंतरमहाद्वीपीय बैलेस्टिक मिसाइल परीक्षण में शामिल सैनिकों की प्रशंसा की और कहा कि देश की यह नीति है कि दुश्मन देशों द्वारा उकसाए जाने पर परमाणु हमला करने में हिचकिचाया नहीं जाएगा। उत्तर कोरिया में पिछले वर्ष से परमाणु हथियारों के परीक्षण में तेजी आई है और देश के नेता किम जोंग उन कई बार परमाणु हथियारों का इस्तेमाल करने की धमकी दे चुके हैं। हालांकि, कई विदेशी विशेषज्ञों का कहना है कि उत्तर कोरिया को अभी तक सक्षम परमाणु मिसाइलें हासिल नहीं हुई हैं।

 

जानकारी के अनुसार उत्तर कोरिया ने सोमवार को पांच महीनों में अपना पहला अंतरमहाद्वीपीय बैलिस्टिक मिसाइल परीक्षण पूरा किया है। उत्तर कोरिया ने अपने परमाणु कार्यक्रमों को बढ़ावा देने के लिए हाल ही में अमेरिका-दक्षिण कोरियाई बैठक का भी हवाला दिया है। एक मी‎डिया रिपोर्ट में कहा गया है कि किम ने बुधवार को ‘जनरल मिसाइल ब्यूरो में सैनिकों से मुलाकात की और उन्हें ठोस ईंधन वाली ‘ह्वासोंग-18’ मिसाइल के प्रक्षेपण पर बधाई दी। बैठक के दौरान किम ने कहा कि अगर दुश्मन परमाणु हथियारों से उसे उकसाता है तो वह परमाणु हमले से नहीं हिचकिचाएगा।

Updates

+