- trending-title
- ऋचा का कातिलाना अंदाज और पोज़ बहुत पसंद आया फैंस को
- Sunday, Dec 22, 2024
by NewsDesk - 25 Aug 24 | 93
बिजनौर। तकनीकी खामियों के चलते उप्र के बिजनौर में ट्रेन हादसा हो गया। गनीमत रही इससे कोई जनहानि नहीं हुई। बिजनौर जिले में सुबह 4 बजे किसान एक्सप्रेस ट्रेन दो हिस्सों में बंट गई। इस ट्रेन में बड़ी संख्या में यूपी पुलिस सिपाही भर्ती की परीक्षा देने जा रहे अभ्यर्थी भी सवार थे। हादसे की वजह टेक्निकल फॉल्ट को बताया जा रहा है। फिलहाल रेलवे विभाग के अधिकारी मौके पर पहुंचकर राहत कार्य में जुट गए हैं। बता दें कि किसान एक्सप्रेस पुरानी दिल्ली जंक्शन से भटिंडा जंक्शन तक चलती है।
सूचना लगते ही पुलिस और रेलवे विभाग के अधिकारी मौके पर पहुंच गए। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि ट्रेन में यूपी पुलिस सिपाही भर्ती परीक्षा के अभ्यर्थी सवार थे। ये अभ्यर्थी पेपर देने जा रहे थे। फिलहाल मौके पर पहुंचे रेलवे विभाग के अधिकारियों ने ट्रेन को रवाना कर दिया है। हादसे की वजह टेक्निकल फॉल्ट को बताया जा रहा है। रेलवे विभाग हादसे की वजहों की जांच कर रहा है। इससे पहले बीते दिनों कानपुर में एक ट्रेन हादसा हो गया था। जहां साबरमती एक्सप्रेस हादसे की शिकार हो गई थी और 22 डिब्बे पटरी से उतर गए थे। हादसा ट्रेन के इंजन से बोल्डर टकराने की वजह से हुआ था। जानकारी के मुताबिक किसान एक्सप्रेस सुबह 4 बजे जा रही थी। जैसे ही ट्रेन बिजनौर के स्योहारा रेलवे स्टेशन पहुंची, वैसे ही एसी कोच के डिब्बे टूट गए। जिससे ट्रेन दो भागों में बंट गई। गनीमत यह रही कि हादसे में कोई जनहानि नहीं हुई।
by NewsDesk | 28 Sep 24
by NewsDesk | 28 Sep 24
by NewsDesk | 28 Sep 24
by NewsDesk | 28 Sep 24
by NewsDesk | 28 Sep 24
by NewsDesk | 28 Sep 24
by NewsDesk | 28 Sep 24
by NewsDesk | 28 Sep 24
by NewsDesk | 28 Sep 24
by NewsDesk | 28 Sep 24