- trending-title
- ऋचा का कातिलाना अंदाज और पोज़ बहुत पसंद आया फैंस को
- Friday, Mar 14, 2025
by NewsDesk - 19 Mar 24 | 243
इन्दौर : आगामी लोकसभा चुनाव में इन्दौर लोकसभा सीट के लिए कांग्रेस प्रत्याशी को लेकर पार्टी में बन रही असमंजस की स्थिति के बीच भारतीय जनता पार्टी से इन्दौर विधानसभा क्षेत्र क्रमांक दो के विधायक रमेश मेंदोला ने कांग्रेस पार्टी से एक्स (ट्वीट) करते कहा है कि, आप बेचारे जीतू पटवारी को क्यों बलि का बकरा बना रहे हैं... मेरा आग्रह है कि उनकी जगह इंदौर से राहुल जी को टिकट दीजिए। विधायक मेंदोला का कहना है कि हमारा इंदौर मोदी जी का परिवार है, यह परिवार राहुल जी को कम से कम सात लाख वोटर की हार का उपहार देकर विदा करेगा... यह अहंकार नहीं, विश्वास है...। मेंदोला के इस ट्विट (एक्स) पर कांग्रेस के प्रदेश कांग्रेस मीडिया विभाग के अध्यक्ष के के मिश्रा ने प्रतिक्रिया देते कहा है कि - कुछ भाजपाई, जो राहुल गांधी के कद के सामने बौने हैं, वे अपनी पार्टी में फायदा पाने के लिए उनके खिलाफ बोलते हैं, मेंदोला उनमें से एक हैं..! बता दें कि रमेश मेंदोला गत विधानसभा चुनाव में प्रदेश में सर्वाधिक मतों से जीतने वाले विधायक हैं और भारतीय जनता पार्टी ने इन्दौर से पूर्व सांसद शंकर लालवानी को ही पुनः प्रत्याशी घोषित किया है जो कि पिछला चुनाव साढ़े चार लाख वोटों के रिकार्ड अंतर से जीते थे। तब भाजपा के लोकसभा चुनाव संचालन की जिम्मेदारी रमेश मेंदोला के पास ही थी।
by NewsDesk | 28 Sep 24
by NewsDesk | 28 Sep 24
by NewsDesk | 28 Sep 24
by NewsDesk | 28 Sep 24
by NewsDesk | 28 Sep 24
by NewsDesk | 28 Sep 24
by NewsDesk | 28 Sep 24
by NewsDesk | 28 Sep 24
by NewsDesk | 28 Sep 24
by NewsDesk | 28 Sep 24